मंत्री किरोड़ी लाल का ‘भौकाल’ रूप देखकर कांप गए लोग, शव नहीं देने पर प्राइवेट हाॅस्पिटल पर जमकर बरस गए बाबा

Spread the loveजयपुर : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का रविवार को भौकाल रूप देखने को मिला। दरअसल, राजधानी जयपुर में संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में प्रबंधन का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जहां एक रोगी की मृत्यु के 24 घंटे बाद भी बकाया पैसों के लिए परिजनों को डेड बॉडी नहीं सौंपी। इस शिकायत पर किरोड़ी लाल अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने प्रबंधन की क्लास लगाकर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी। इसके बाद जाकर परिजनों को डेड बाॅडी सौंप दी गई। इस दौरान किरोड़ी लाल अस्पताल प्रशासन पर ऐसे बरसें कि वहां मौजूद लोग कांप गए। थप्पड़ बाज एसडीएम के … Continue reading मंत्री किरोड़ी लाल का ‘भौकाल’ रूप देखकर कांप गए लोग, शव नहीं देने पर प्राइवेट हाॅस्पिटल पर जमकर बरस गए बाबा