मंत्री किरोड़ी लाल का ‘भौकाल’ रूप देखकर कांप गए लोग, शव नहीं देने पर प्राइवेट हाॅस्पिटल पर जमकर बरस गए बाबा
जयपुर : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का रविवार को भौकाल रूप देखने को मिला। दरअसल, राजधानी जयपुर में संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में प्रबंधन का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जहां एक रोगी की मृत्यु के 24 घंटे बाद भी बकाया पैसों के लिए परिजनों को डेड बॉडी नहीं सौंपी। इस शिकायत पर किरोड़ी लाल अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने प्रबंधन की क्लास लगाकर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी। इसके बाद जाकर परिजनों को डेड बाॅडी सौंप दी गई। इस दौरान किरोड़ी लाल अस्पताल प्रशासन पर ऐसे बरसें कि वहां मौजूद लोग कांप गए।
थप्पड़ बाज एसडीएम के बाद अब ‘गाली बाज’ डीएसपी का जानिए कारनामा, जिससे भड़के लोग
किरोड़ी लाल के सवालों से कांप गया अस्पताल प्रबंधन
दरअसल, यह मामला कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के विधानसभा क्षेत्र दौसा से जुड़ा हुआ है, जहां एक रोगी विक्रम की मृत्यु हो गई। परिजनों ने उसे 13 अक्टूबर को भर्ती कराया था। उपचार के चलते परिजन 5 लाख 75 हजार रुपए दे चुके थे, लेकिन विक्रम की मौत के 24 घंटे बाद भी अस्पताल प्रशासन ने शव देने से इनकार करते हुए बकाया 1 लाख 79 हजार रुपए की मांग करने लगा। पुलिस को कार्रवाई करने तक से रोक दिया गया। यह सूचना किरोड़ी लाल मीणा को लगी, तो वह रविवार सुबह अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद मंत्री किरोड़ी लाल ने प्रबंधन पर जमकर गुस्सा निकाला। इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल ने अस्पताल प्रबंधन से रोगी के परिजनों को वापस 5 लाख 75 हजार रुपए के चेक वापस दिलवाएं।
राजस्थान में फिर से एक और हुआ थप्पड़ कांड, अब एएसआई ने मैनेजर को जड़ा थप्पड़
किरोड़ी लाल ने अस्पताल प्रबंधन की लगाई जमकर क्लास
इधर, मंत्री किरोड़ी लाल जैसे ही अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल प्रबंधन में हडकंप मच गया। इस दौरान कृषि मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों की मीडिया के सामने ही जमकर क्लास लगाई। उनका यह रूप देखकर अस्पताल प्रबंधन भी कांप गया। इस दौरान किरोड़ी ने मीडिया में कहा कि वह काफी समय से अस्पताल प्रशासन को फोन कर रहे थे, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। इन रोगियों को राजस्थान सरकार की योजनाओं से लिंक नहीं किया गया है, जिनके कारण उन्हें भारी भरकम राशि चुकानी पड़ रही हैं। जबकि सरकार योजना के तहत पैसा दे रही है। उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करने की बात कही। साथ अस्पताल के खिलाफ पुलिस में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
थप्पड़ बाज एसडीएम ने फिर बोला बड़ा झूठ! मीडिया के सामने आए
किरोड़ी लाल ने निजी अस्पतालों की लूट को किया उजागर
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मीडिया से बातचीत के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटलों पर जमकर बरसे। उन्होंने अस्पताल में हो रही रोगियों के साथ लूट का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास कई ऐसे मामले आए हैं, जहां रोगियों को लाखों रुपए का बिल थमा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती एक रोगी काजल का लाखों रुपए का बिल बना दिया गया। अपेक्स हॉस्पिटल में भी 14 अक्टूबर को एक रोगी जो 24 घंटे भर्ती रहा। उसका भी 8.50 लाख रुपए का बिल बनाया गया। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ की जिला प्रमुख कविता मेघवाल के साथ भी ऐसा ही मामले में उन्हें शिकायत की थी, उनकी बहू कौशल्या के भी अस्पताल में 6 लाख रुपए का बिल अस्पताल ने बना दिया।
किरोड़ी लाल मीणा, जयपुर अस्पताल विवाद, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल, दौसा खबर, राजस्थान सरकार योजनाएं, निजी अस्पतालों की लूट, जयपुर न्यूज, किरोड़ी लाल मीणा गुस्सा, अस्पताल में शव नहीं सौंपा
एसपी ऑफिस के एलडीसी ने की पत्नी की हत्या! महिला के परिजनों ने आरोप लगा किया बवाल
क्या नरेश मीणा ऐसे जीतेंगे चुनाव? गुस्से में गाली गलौज का वीडियो वायरल
