OMG! पुलिस का कैसा घिनोना चेहरा, पुलिस ने ही किडनैप कर पुलिस थाने में ही लूट लिए लाखों, अब गिरी गाज, जानिए हैरान भरा मामला

OMG! पुलिस का कैसा घिनोना चेहरा, पुलिस ने ही किडनैप कर पुलिस थाने में ही लूट लिए लाखों, अब गिरी गाज, जानिए हैरान भरा मामला
Spread the love

जयपुर/ जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में पुलिस का शर्मनाक रूप देखने को मिला। इस दौरान लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस खुद लुटेरी बनी हुई नजर आई। इस मामले में जोधपुर पुलिस ने आरोपी चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उन पर एक युवक को किडनैप कर पुलिस थाने ले जाकर लूटपाट करने का आरोप है। यह मामला उस समय सामने आया, जब पीड़ित ने अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचाई, तो पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान हो गए। इस पर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिस स्टेशन में ले जाकर युवक को लूटा लिया

अपराधियों में भय व्याप्त करने वाली पुलिस जोधपुर में खुद आमजन में भय फैलती हुई नजर आई, यहां जोधपुर के माता का थान पुलिस के चार कांस्टेबल नरसिंह राम, राकेश पूनिया, लादूराम और जगमाल राम ने हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया। उन्होंने एक युवक दिलीप गौड़ को 14 जुलाई की रात किडनैप कर लिया और माता का थान पुलिस थाने ले गए। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान उनसे 1 लाख रुपए नगद लूट लिए। इसके अलावा पत्नी के एटीएम कार्ड से 1 लाख रुपए भी निकलवा लिए। यही नहीं पुलिस कर्मियों ने क्रिप्टो करेंसी भी ट्रांसफर कर वाली। साथ में आईफोन भी छीन लिया।

पुलिसकर्मी ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर किया अपहरण

इधर, पीड़ित रामदेव नगर बनाड़ रोड निवासी दिलीप गौड़ ने बताया कि वह गत 14 जुलाई को अपने मित्र रमेश शर्मा के साथ शॉपिंग के लिए माता जी का हत्था स्थित रिलायंस ट्रेंड्स गए थे। इस बीच सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में चार पुलिसकर्मी आए। उनमें से एक कांस्टेबल ने दिलीप को कार से नीचे उतरा और पीछे बैठा दिया। इसके बाद उस कार को चलाते हुए पुलिसकर्मी उसका अपहरण कर पुलिस थाने ले गया, जहां उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

पीड़ित ने कहा नगदी और क्रिप्टो करेंसी वापस दिलाए

इधर, पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही कहा कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे नहीं छोड़ेंगे। इस मामले को लेकर दिलीप गौड़ ने महामंदिर पुलिस थाने में चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और लूटपाट करने का मामला दर्ज करवाया है। इधर, डीसीपी के अनुसार इस मामले में एक अन्य जिले के पुलिसकर्मी का भी नाम सामने आ रहा है। इसको लेकर जांच की जा रही है। वहीं, लूटी गई नगदी और क्रिप्टो करेंसी को वापस दिलाने की मांगी है।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!