निवाई विधायक रामसहाय वर्मा से माइक छिनने का प्रयास, ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी, देखिए वीडियो

निवाई विधायक रामसहाय वर्मा से माइक छिनने का प्रयास, ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी, देखिए वीडियो
Spread the love

मनीष बागड़ी/रवि सैनी

टोंक : राजस्थान में भजनलाल सरकार अपने 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद अपनी उपलब्धियां को सभी हिस्सों में पहुंचा रही है। इस बीच टोंक जिले के निवाई में बीजेपी के विधायक रामसहाय वर्मा का जमकर विरोध देखने को मिला। विधायक सरकार के उपलब्धियां को पहुंचाने के लिए बहड़ गांव में गए थे, जहां सड़क के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। यहां तक भाजपा के एक कार्यकर्ता ने उनका माइक भी खींच लिया। इसका वीडियो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा मेें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर भड़क गए पत्रकार, बहस का वीडियो वायरल

नाराज कार्यकर्ता ने विधायक का छीन लिया माइक

सरकार की उपलब्धियां को गांव तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं। इस बीच निवाई के विधायक रामसहाय वर्मा भी अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं। बीती रात विधायक रामसहाय वर्मा बहड़ गांव में वह पहुंचे, तो उन्हें ग्रामीणों का कड़ा विरोध देखने को मिला। दरअसल, वहां 1 किलोमीटर की सड़क नहीं बनने से ग्रामीण बुरी तरह नाराज थे। उन्होंने विधायक के साथ जमकर बहस की। इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता हनुमान चौधरी ने विधायक का माइक तक छीननेे की कोशिश की। इस दौरान काफी देर तक ग्रामीणों और विधायक में बहस होती रही। इस दौरान ग्रामीण विधायक से लिखित में कार्रवाई करने के आश्वासन की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें : फिर फायरिंग हुई राजस्थान में, गंगापुर सिटी में गोली कांड में सीने से पार निकली गोली

सड़क के मुद्दे पर विधायक का हुआ जमकर विरोध

दरअसल, बहड़ गांव में 1 किलोमीटर सड़क, जो अभी तक नहीं बन पाई है। इसको लेकर ग्रामीण जिला कलेक्टर, विधायक समेत कई लोगों तक शिकायत पहुंच चुकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीती रात विधायक रामसहाय वर्मा जब सरकार की उपलब्धियां का बखान कर रहे थे, तब ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने विधायक विधायक रामसहाय वर्मा को जमकर खरी खोटी सुना दी। वायरल हुए इस वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि सड़क के मुद्दे को लेकर ग्रामीण विधायक रामसहाय वर्मा से कितने नाराज दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे भी उठाए।

यह भी पढ़ें : दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा, फिर दूल्हे की हुई जमकर पिटाई, हैरान कर देगी खबर

विधायक ने भाजपा कार्यकर्ता को पहचानने से किया इनकार

बहस के दौरान ग्रामीणों का रोष उस समय और फूट गया। जब निवाई के बीजेपी विधायक राम सहाय वर्मा ने अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता हनुमान चैधरी को पहचानने से इनकार कर दिया। इस पर विधायक ने कहा हनुमान चैधरी को नहीं पहचानते। बाद में लोगों ने हनुमान चैधरी को मौके पर बुलाया गया। हनुमान चैधरी ने विधायक रामसहाय वर्मा पर जमकर गुस्सा उतारा। यहां तक कि विधायक का माइक तक छिनने का प्रयास किया। हनुमान चैधरी ने परिचय दिया कि वह 2001 से बीजेपी का कार्यकर्ता है और संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। यह सुनकर विधायक भी सन्न हो गए। इस दौरान विधायक रामसहाय वर्मा और हनुमान चैधरी के बीच काफी देर तक तीखी बहस हुई।

विधायक रामसहाय वर्मा विरोध, टोंक बीजेपी विधायक विवाद, बहड़ गांव सड़क विवाद, रामसहाय वर्मा का माइक छीना, भजनलाल सरकार 2 साल, टोंक राजनीतिक खबर

भीलवाड़ा मेें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर भड़क गए पत्रकार, बहस का वीडियो वायरल

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!