नरेश मीणा का नया टारगेट मुख्य सचिव! सुधांशु पंत के भी थप्पड़ पड़ जाएगी
जयपुर : थप्पड़ कांड से चर्चित हुए नरेश मीणा अपने विवादित बयानों के कारण लगातार चर्चा में है। इस बीच उन्होंने थप्पड़ कांड को कुरेदते हुए मुख्य सचिव सुधांशु पंत को भी बड़ी चेतावनी दे डाली। इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नरेश मीणा का रहे हैं कि ‘एसडीएम तू तो क्या हैं? तेरी जगह सुधांशु पंत भी अगर गलत करता, तो उसको भी नरेश मीणा थप्पड़ मार देता।’ नरेश मीणा के इस विवादित बयान के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि नरेश मीणा बेकाबू हो गए हैं, जो कभी एसडीएम को थप्पड़, तो कभी समर्थकों पर लात घुसे और अब मुख्य सचिव को भी थप्पड़ मारने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मदन दिलावर ने SDM को लगा दी फटकार, फिर भागे-भागे आएं कर्मचारी, जानिए क्यों?
सुधांशु पंत भी अगर गलत करेगा तो थप्पड़ पड़ेगा
बता दें कि नरेश मीणा कई बार लोगों को संबोधित करते हुए उत्तेजित हो जाते हैं। इस उत्तेजना में कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नरेश मीणा रहे हैं कि एसडीएम को थप्पड़ मारने की क्या सजा होनी चाहिए और मुझे उसकी कितनी बड़ी सजा मिली है। उन्होंने कहा कि रोज मां अपने बेटे को सुधारने के लिए थप्पड़ मारती है, मास्टर अपने बच्चों को सुधारने के लिए थप्पड़ देता है, तो मैंने भी एसडीएम को सुधारने के लिए थप्पड़ दे दिया, तो क्या बड़ा गुनाह कर दिया? नरेश मीणा आगे कहते हैं कि ”एसडीएम तू तो क्या हैं? तेरी जगह सुधांशु पंत भी अगर गलत करता, तो उसको भी नरेश मीणा थप्पड़ मार देता।’ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग जमकर तालियां बजाते हैं।
यह भी पढ़ें : मंच पर सीएम भजनलाल की फोटो और मुन्नी बदनाम हुई.. प्रताप नगर में ये कैसा उत्सव
कई बार विवादित बयानों के कारण रह चुके हैं चर्चा में
बता दें कि नरेश मीणा अपने विवादित बयानों के कारण कई बार चर्चा में रह चुके हैं। इससे पहले पिछले साल विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता कांड हुआ। इस दौरान उन्होंने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इस कांड के बाद उन्हें 8 महीने तक जेल में रहना पड़ा। यह ही नहीं नरेश डूंगरी बांध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के बीच भी उन्होंने अपने समर्थकों पर लात घुसे बरसाए थे।
यह भी पढ़ें : झोपड़ी में रखे थे 10 लाख रुपए के नोट! फिर भीषण में आग में जल गए, हैरान कर देगा मामला
डाॅक्टर की रोगी के परिजन से हुई ऐसी बहस! फिर डाॅक्टर की हुई मौत, हैरान कर देगी खबर
