Naresh Meena : सरकार ने नरेश मीणा की नही रिहाई की… अब भुगतना होगा, समर्थकों ने कर दिया यह बड़ा ऐलान

Naresh Meena : सरकार ने नरेश मीणा की नही रिहाई की… अब भुगतना होगा, समर्थकों ने कर दिया यह बड़ा ऐलान
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के टोंक जिले में हुए थप्पड़ कांड के नरेश मीणा एक बार फिर चर्चा में है। करीब 8 महीने से जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई को लेकर फिर से आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है। इसको नरेश मीणा के समर्थकों ने अब विधानसभा घेराव करने की चेतावनी दी हैं। इसको लेकर 20 जुलाई को बड़े आंदोलन का आगाज होगा। जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेश मीणा के समर्थक मनोज मीणा ने घोषणा की है कि 11 जुलाई को आंदोलन को लेकर बैठक होगी। इस बैठक के निर्णय के बाद 20 जुलाई से होने वाले आंदोलन पर रूपरेखा तैयार की जाएगी।

नरेश मीणा के समर्थकों ने अब विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

बता दें कि नरेश मीणा पिछले साल उपचुनाव में हुए थप्पड़ कांड के बाद से करीब 8 महीने से जेल में बंद है। इधर, उनकी रिहाई को लेकर अब समर्थकों की सरगर्मियां तेज होती जा रही है। इस बीच जयपुर में नरेश के समर्थक मनोज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11 जुलाई को एक मीटिंग की घोषणा की है। जिसमें 20 जुलाई को जयपुर में बड़ा आंदोलन करने पर रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि आंदोलन के तहत विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मनोज मीणा ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने नरेश मीणा के पिता से वादा किया था कि एक महीने में रिहाई हो जाएगी। उसके बाद चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया।

मनोज मीणा का दावा, किरोड़ी लाल भी करेंगे मदद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज मीणा ने बताया कि इस आंदोलन को लेकर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस के नेता प्रहलाद गुंजल ने अपना समर्थन देने की घोषणा की हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सरकार में मंत्री हैं, लेकिन वे सरकार में रहकर पूरी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि किरोडीलाल ने पहले भी मदद की हैं। बता दें कि टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा में पिछले साल उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर को नरेश मीणा ने वहां तैनात मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था, तब से नरेश मीणा जेल में बंद है।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!