नरेश मीणा ने समर्थकों को मारी थप्पड़ और लाते, जानिए क्यों?
जयपुर : जयपुर के शहीद स्मारक पर सत्याग्रह कर रहे नरेश मीणा लगातार विवादों में रहते हैं। इस बीच एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा ने रविवार को अपने ही समर्थकों को थप्पड़ और लाते मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, नरेश मीणा अपने समर्थकों को बार-बार धरना स्थल पर बुला रहे थे, जो दूर पेड़ की छांव में बैठे थे। समर्थकों के नहीं आने से नाराज होकर नरेश मीणा ने समर्थकों को थप्पड़ जड़ दिए और एक समर्थक को लात भी मार दी। इधर, इस घटनाक्रम को लेकर नरेश मीणा के व्यवहार पर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं।
पढ़िए : – नरेश मीणा बोले, मुझे मारने की सुपारी दी जा रही है! किनके नाम गिनाएं?
नरेश ने समर्थकों मारी थप्पड़ और लाते
बता दें कि झालावाड़ में बीते दिनों पीपलोदी स्कूल हादसे में 7 बच्चों के दर्दनाक मौत हुई थी। इसको लेकर नरेश मीणा शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। रविवार दोपहर अचानक नरेश मीणा उस समय भड़क गए। जब बार-बार बुलाने के बावजूद उनके समर्थक नहीं आ रहे थे। कुछ समर्थक दूर पेड़ की छांव में बैठे थे। इससे नाराज होकर नरेश ने अपने समर्थकों को थप्पड़ मारी और लाते भी जड़ दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में नरेश मीणा इस घटना को लेकर बोले कि मैं उन्हें बार-बार बुला रहा था, लेकिन वह नहीं आ रहे थे। उन्होंने कह कि मुझे नहीं देखा गया। इसलिए मैंने उनके दो चार रेपटे ठोंकी। उन्होंने कहा कि थप्पड़ मारना मेरा स्टाइल है।
पढ़िए -: 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया सांड! फिर यूं उतारा नीचे
नरेश के आक्रामक व्यवहार को लेकर उठने लगे हैं सवाल
नरेश मीणा अपने तेज तर्रार और गुस्सेल स्वभाव के कारण जाने जाते हैं। उनके इसी स्वभाव के चलते वह लगातार विवादों में रहते हैं। इसी स्वभाव के कि चलते विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम थप्पड़ कांड हुआ। जिस पर इतना बवाल हुआ कि उन्हें 8 महीने तक जेल में रहना पड़ा। इसके बाद झालावाड़ हादसे में भी उनके इसी गुस्सेल स्वभाव की वजह से उन्हें एक महीने 10 दिन तक फिर से जेल में रहना पड़ा। अब नरेश फिर से अपने समर्थकों को थप्पड़ मारने के मामले में सुर्खियों में है।
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों के हुआ ‘कांड’, मच गई खलबली
