नरेश मीणा बोले, अपने सगे भाई को मार देते है, उसका गला रेत देते हैं, आखिर ऐसा क्यो कहा?

नरेश मीणा बोले, अपने सगे भाई को मार देते है, उसका गला रेत देते हैं, आखिर ऐसा क्यो कहा?
Spread the love

सवाई माधोपुर : राजस्थान के फायर ब्रांड नेता के तौर पर उभर रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) अब नया मोर्चा खोल बैठे हैं। झालावाड़ स्कूल हादसे में अनशन करने के बाद अब नरेश मीणा सवाई माधोपुर जिले के डूंगरी बांध (Dungari Bandh) को लेकर आंदोलन की राह पर हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार बांध निर्माण के लिए लोगों को विस्थापित करना चाहती है, लेकिन पहले बीसलपुर बांध के उन विस्थापितों को जाकर पूछो, उनका क्या हाल है? उन्होंने यहां तक कह दिया कि 1 इंच की खेत भी तोड़ देते हैं, तो सगे भाइयों में झगड़ा हो जाता है। फिर आप बांध के लिए अपनी जमीन कैसे दे सकते हैं?

यह भी पढ़ें – विशालकाय चमगादड़ जिसकी शक्ल लोमडी जैसी! जिसने भी देखा रोंगेट हुए खडे़

 

बीसलपुर बांध विस्थापितों के बहाने सरकार पर साधा निशाना

झालावाड़ स्कूल हादसे के आंदोलन के बाद अब नरेश मीणा ने नया आंदोलन शुरू कर दिया है। सवाई माधोपुर के डूंगरी बांध के निर्माण को लेकर नरेश मीणा लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण को संबोधित करते हुए सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजा देकर लोगों को विस्थापित कर देगी, लेकिन पहले आप लोग बीसलपुर बांध के उन विस्थापितों से जाकर पूछिए कि उनका क्या हाल है? उनसे जाकर पूछो कि जहां विस्थापन हुआ है, वहां नरक का जीवन जी रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस आंदोलन में हम किसी को मारेंगे नहीं, बल्कि मार खाने और मरने के मकसद से ही इस आंदोलन में कूदना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें -: राजू कलाकार की छुट्टी कर देगा यह बच्चा! क्यों तहलका मचा रहा है रोहित का वीडियो

1 इंच की मेड के लिए, हम अपने सगे भाई को मार देते है

इस दौरान नरेश मीणा ने कहा कि सरकार मुआवजा देकर चाहती है कि हम अपनी जमीन जायदाद को छोड़ दें, लेकिन 76 गांव के हजारों लोग अपनी जमीनों और जायदाद को कैसे छोड़ दें और छोड़ भी दे तो क्यों? जब हम 1 इंच खेत की मेड भी तोड़ देते है, तो अपने सगे भाई को मार देते हैं। उसका गला रेत देते हैं। नरेश ने आगे कहा कि सरकार को लगता था कि नहीं नरेश बाहर रहेगा, तो डूंगरी बांध के लिए आंदोलन जरूर करेगा, इसलिए मुझे 40 दिनों तक जेल में रखा। उन्होंने कहा हमारे लिए जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान है, हम स्वर्ग के रूप में जननी और जिसने हमें जन्म दिया है और जहां जन्म लेते हैं, उसको कैसे छोड़ दें?

सीएम ने पाली में अचानक क्यों रोक दिया कार्यक्रम, मंच से चले गए एक तरफ, फिर…?

बांध के लिए एक भी ईंट नहीं लगने देंगे

नरेश मीणा ने कहा कि डूंगरी बांध के लिए वह एक भी ईंट नहीं लगने देंगे। सरकार चाहती है कि डूंगरी बांध बनाकर 76 गांवों के लोगों को घर से बेघर कर दें, लेकिन नरेश मीणा यह नहीं होने देगा? इसके लिए चाहे उन्हें अपनी जान देनी पड़े। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह बड़ा आंदोलन करेंगे, जहां एक साथ लाखों लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे और सरकार को उनकी मांग माननी होगी। लोग गांधीवादी तरीके से डूंगरी बांध का विरोध करेंगे। नरेश ने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपेक्षा उन नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए, जो आपके ही आंदोलन में साथ नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढे : नरेश मीणा बोले, फिर से जेल भेजना…..है सरकार, यह बताया सरकार का अगला प्लान

विशालकाय चमगादड़ जिसकी शक्ल लोमडी जैसी! जिसने भी देखा रोंगेट हुए खडे़

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!