नरेश मीणा बोले, फिर से जेल भेजना…..है सरकार, यह बताया सरकार का अगला प्लान
दौसा : राजस्थान में बीते दिनों झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर नरेश मीणा ने सरकार के नाक में दम कर दिया था। इस दौरान करीब 15 दिन तक अनशन करने के बाद नरेश मीणा पहली बार दौसा पहुंचे, जहां उन्होंने फिर से बड़ा बयान देकर सियासत में हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार फिर से मुझे जेल के पीछे धकेलना चाहती है। इसको लेकर सरकार की तरफ से कोर्ट में मेरी जमानत याचिका खारिज करने के लिए प्रार्थना पत्र लगाई गई है। बता दें कि नरेश मीणा अब तक एक साल के भीतर दो बार 9 महीने से ऊपर जेल में रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : जेल में बेेखौफ होकर पिस्टल दिखाई और बनाया वीडियो, हैरान कर देगा मामला

सरकार फिर से जेल भेजना चाहती है – नरेश
बता दें कि पिछले साल विधानसभा उपचुनाव में थप्पड़ कांड और झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद से नरेश मीणा सियासत में छा गए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर उन्होंने 15 दिनों तक अनशन किया। इधर, अनशन के बाद पहली बार दौसा पहुंचे नरेश मीणा ने भजनलाल सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि सरकार फिर से उन्हें जेल के पीछे धकेलना चाहती है। अभी फिलहाल वह जमानत पर चल रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी जमानत को खारिज करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : बाल कलाकार समेत दो की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
1 साल के भीतर 9 महीने रह चुके हैं जेल में
थप्पड़ कांड और झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद नरेश मीणा अपनी छवि फायर ब्रांड नेता के रूप में बना चुके हैं। करीब 1 साल में नरेश अब तक दो बार जेल जा चुके हैं। इनमें 9 महीने उनका जेल में ही समय बिता है। थप्पड़ कांड के बाद नरेश टोंक जेल में 8 महीने तक जेल में बंद रहे। इसके बाद में इसी साल 11 जुलाई 2025 को हाई कोर्ट से जमानत मिली और वह रिहा हुए, लेकिन बीते दिनों झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई। इस मामले में नरेश झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के बाहर आंदोलन करने पहुंचे, जहां कथित तौर पर मारपीट के आरोप में पुलिस ने फिर से उन्हें गिरफ्तार किया। इस दौरान नरेश एक महिने 8 दिन के बाद जाकर जमानत मिली।
यह भी पढ़ें : नाबालिग पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह का दबाव, बचाव करने आएं कोचिंग संचालक को जमकर पीटा
जेल में बेेखौफ होकर पिस्टल दिखाई और बनाया वीडियो, हैरान कर देगा मामला
