नरेश मीणा बोले, प्रमोद जैन भाया तेरा ऐसा इलाज करूंगा कि तीन पीढ़ियां भी चुनाव से डरेगी, जानिए क्यो कहा?

नरेश मीणा बोले, प्रमोद जैन भाया तेरा ऐसा इलाज करूंगा कि तीन पीढ़ियां भी चुनाव से डरेगी, जानिए क्यो कहा?
Spread the love

अंता/जयपुर : राजस्थान में अंता विधानसभा चुनाव (Anta Vidhansabha) को लेकर सियासत का पारा लगातार परवान पर है। नरेश मीणा (Naresh Meena) चुनाव मैदान में डांटे हुए हैं। इससे अंता का मुकाबला काफी रौचक बन गया है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नरेश मीणा कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया  (Pramod Jain Bhaya) को कड़ी चेतावनी देते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में नरेश बोल रहे हैं कि प्रमोद जैन भाया अगर अबकी बार कोई गलती हुई, तो ऐसा इलाज करूंगा कि तुम्हारी तीन पीढ़िया भी चुनाव लड़ने से डरेगी। इधर, नरेश मीणा के वायरल वीडियो (Viral  Video) से सियासत में जमकर हलचल मच गई है।

यह भी पढ़ें : रोड़वेज बस और ट्रक की टक्कर में मची चीख पुकार, जानिए कैसे तेज बारिश के बीच हुआ हादसा

प्रमोद जैन भाया तेरा ऐसा इलाज करूंगा कि याद रखोगे

दरअसल, अंता विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण सियासत में सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है। इस बीच सियासत के कई दांवपेच भी देखने को मिल रहे हैं। नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी कर प्रमोद जैन भाया को कड़ी चेतावनी दी है। इसमें नरेश ने कहा कि प्रमोद जैन भाया अपने समर्थकों के माध्यम से उनका कुप्रचार कर रहे है। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहा है, जबकि वह दंडवत होकर लोगों से चुनाव में वोट मांग रहे हैं। उन्होंने वीडियो में साफ चेतावनी जारी की है कि मुझे विवश मत करो, यदि अब आगे से कोई इस तरह की गलती सामने आई, तो वह ऐसा इलाज करेंगे कि प्रमोद जैन भाया की तीन पीढ़िया भी चुनाव लड़ने से डरेगी।

यह भी पढ़ें : अंतिम संस्कार नहीं करने दिया तो, कलेक्टर ऑफिस ले गए शव! अधिकारियों के फूल गए हाथ-पैर, जानिए मामला

मेरे खिलाफ खूब कुप्रचार का अभियान चलाया जा रहा है

नरेश मीणा ने वीडियो में कहा कि वह विनम्रता पूर्वक लोगों से वोट मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन उनके खिलाफ लगातार कुप्रचार का अभियान चला रहे हैं, उनकी सोशल मीडिया टीम लोगों को नरेश के नाम से धमकी देकर, उन्हें बदनाम कर रही है। लोगों को शराब पिलाकर उनके नाम पर सभाओं में भेज कर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी प्रमोद जैन भाया के एक समर्थक से नरेश मीणा की चुनाव प्रचार के दौरान तनातनी हो गई थी। जिसको लेकर भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।

नरेश मीणा वायरल वीडियो, प्रमोद जैन भाया, अंता विधानसभा चुनाव 2025, नरेश मीणा की चेतावनी, राजस्थान चुनावी सियासत

यह भी पढ़े : मंत्री किरोड़ी लाल का ‘भौकाल’ रूप देखकर कांप गए लोग, शव नहीं देने पर प्राइवेट हाॅस्पिटल पर जमकर बरस गए बाबा

बीजेपी नेता खेत में बना रहा था शारीरिक संबंध, वायरल हो गया वीडियो, जानिए मामला

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!