नरेश मीणा बोले, या इतिहास रचेगा, या फिर चैप्टर ही बंद हो जाएगा, चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान
Rajasthan Anta Election अंता/जयपुर : राजस्थान की अंता विधानसभा के लिए आज मंगलवार को वोटिंग शुरू हो गई है। इस बीच अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय रोचक मुकाबले पर सियासत की नजरें टिकी हुई है। नरेश मीणा (Naresh Meena) ने अपने चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहाया है। इधर, उनका एक भावुक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि यदि अंता की जनता ने उन्हें निराश किया, तो वह पूरी तरह टूट जाएंगे। उन्होंने कहा कि या तो इस बार इतिहास रचा जाएगा या फिर उनकी किताब का चैैप्टर ही बंद हो जाएगा। नरेश मीणा का यह बयान अब सियासी गलियारों में जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
अशोक गहलोत बोले, नरेश को बंदूक का लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए, वरना ना जाने…….
या तो इतिहास रचेगा, या मेरा चैप्टर बंद हो जाएगा : नरेश मीणा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नरेश मीणा का यह वीडियो काफी चर्चा में हैं। नरेश मीणा बोल रहे हैं कि यदि अंता की जनता ने उन्हें निराश किया, तो वह पूरी तरह टूट जाएंगे। भावुक होते हुए नरेश मीणा बोल रहे हैं कि या तो इस बार इतिहास रचा जाएगा, या उनकी किताब का चैप्टर ही बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कब तक अपना घर फूंक कर, बच्चों को भूखा रखकर राजनीतिक करते रहेंगे। कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा। इस इंटरव्यू में नरेश मीणा काफी भावुक तरीके से बोलते हुए नजर आए।
नर्सिंग कर्मी ने रोगियों की जान को डाल दिया जोखिम में! स्कूटी को वार्ड में घुमाकर लगाया चार्जिंग पर, देखिए Video
अब तो शरीर भी साथ नहीं देता है : नरेश मीणा
नरेश मीणा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि अब उन्हें शारीरिक तौर पर भी परेशानियां होने लगी है। जब से उन्होंने जयपुर के शहीद स्मारक पर भूख हड़ताल और अनशन किया, तब से उनका स्वाथ्य कमजोर हो गया है। अब उनका स्वास्थ्य उतना साथ नहीं देता है। अब उनकी क्षमता घट गई है। इस इंटरव्यू के माध्यम से नरेश मीणा ने अंता की जनता से भावुक अंदाज में वोट मांगने की कोशिश की है। इस दौरान नरेश मीणा ने कहा यदि मेरी हार हुई तो मैं सहन नहीं कर पाउंगा। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नरेश मीणा, अंता विधानसभा चुनाव 2025, अंता उपचुनाव, नरेश मीणा बयान, नरेश मीणा इंटरव्यू, नरेश मीणा भावुक वीडियो, राजस्थान चुनाव 2025, अंता विधानसभा सीट, नरेश मीणा वायरल वीडियो, Rajasthan Anta Election Live
