तीन बार चुनाव हारने वाले नरेश मीणा फिर लडेंगे चुनाव, इस बार दो सीटों से लडेंगे, जानिए कौनसी

तीन बार चुनाव हारने वाले नरेश मीणा फिर लडेंगे चुनाव, इस बार दो सीटों से लडेंगे, जानिए कौनसी
Spread the love

जयपुर/बूंदी : राजस्थान की सियासत में नरेश मीणा लगातार चर्चा में रहते हैं। विधानसभा चुनाव में लगातार तीन बार हार मिलने के बाद भी नरेश मीणा के हांैसले कम नहीं हुए है। उन्होंने एक बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। वह भी दो सीटों पर। उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव 2028 में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और हिंडोली विधायक अशोक चांदना को चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव वह हिंडोली क्षेत्र से लड़ सकते हैं। इधर, नरेश मीणा के इस बयान को लेकर फिर से सियासी गलियारों में जमकर हलचल मच गई है।

यह भी पढ़ें : झुंझुनू में ताबड़तोड़ फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर सहित दो की मौत, जानिए पूरा मामला

अशोक चांदना के लिए नरेश मीणा करेंगे मुसीबत खड़ी!

हाल ही में अंता विधानसभा उपचुनाव हुए। इस चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में जमकर बयान बाजी हुई। अंता में चुनाव प्रचार के दौरान अशोक चांदना ने नरेश मीणा पर जमकर सियासी बाण छोड़ते हुए हमले किए। जो काफी चर्चा में रहा। नरेश मीणा अब अशोक चांदना को उनके इस बयान का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बूंदी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संकेत दिए हैं कि 2028 में वह दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए विचार कर रहे है।ं इनमें एक सीट हिंडोली भी हो सकती है। इससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है कि अब अशोक चांदना को नरेश मीणा की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि नरेश मीणा ने हाल ही में भगत सिंह सेना पार्टी के गठन की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : 65 लाख की कर चुका था साइबर ठगी, डीएसटी पुलिस ने फिर यू दबोचा

क्या चांदना के बयानों के बाद नरेश मीणा ने लिया निर्णय?

बता दंे कि नरेश मीणा गत दिनों जयपुर में शहीद स्मारक में आंदोलन पर बैठे। उनकी तबीयत खराब होने के दौरान उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हिंडोली के विधायक अशोक चंदना भी उनसे मिलने गए थे, लेकिन अंता विधानसभा उपचुनाव में अशोक चांदना ने नरेश मीणा के खिलाफ प्रचार कर उन्हें जमकर घेरा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि, जो नेता कार्यकर्ताओं के लाते-डुक्के के मारता है, उसे विधानसभा नहीं अस्पताल भेजना चाहिए। चांदना का यह बयान काफी सुर्खियों में रहा। इधर, सियासी गलियारों में चांदना के इसी बयान को नरेश मीणा के हिंडोली से लड़ने से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : रोड़वेज बस में अचानक हुआ तेज ब्लास्ट, यात्री खिड़कियां से कूद पड़े, देखिए Video

देवली के बाद अंता में भी नरेश ने दी थी जोरदार टक्कर

नरेश मीणा लगातार कांग्रेस से टिकट की मांग करते रहे, लेकिन उन्हें हर बार निराशा का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी नरेश मीणा चुप नहीं बैठे और उन्होंने लगातार निर्दलीय चुनाव लड़ा है। इससे पहले उन्होंने 2023 का विधानसभा चुनाव में छबड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर से 2024 में देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भी नरेश मीणा ने निर्दलीय ताल ठोकी। हालांकि उनकी हार हुई,लेकिन उन्होंने करीब 50000 वोट हासिल किया। इसी तरह हाल ही में अंता विधानसभा उपचुनाव संपन्न हुए। यहां उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को कड़ी टक्कर दी और दोनों ही उम्मीदवारों के बीच उन्होंने 53800 वोट हासिल किए, जो उनकी मजबूत दावेदारी को प्रदर्शित करता है।

नरेश मीणा, अशोक चांदना, हिंडोली विधानसभा, राजस्थान की राजनीति, Rajasthan Politics News, Naresh Meena News

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!