Mount Abu : माउंट आबू पर बीजेपी जिला महामंत्री के बयान का यह वीडियो सुर्खियों में, सुनकर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष भी हैरान, देखिए वीडियो में क्या बोली नेता
जयपुर/सिरोही: राजस्थान के शिमला के नाम से मशहूर माउंट आबू को लेकर बीजेपी की जिला मंत्री का एक वायरल वीडियो जमकर सुर्खियों में है। दरअसल, बीते दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजय राहटकर की मौजूदगी में बीजेपी की जिला मंत्री गीता अग्रवाल ने बड़ा बयान दे डाला। आयोग अध्यक्ष गत 7 जुलाई को माउंट आबू आई थी। इस दौरान गीता अग्रवाल ने सार्वजनिक मंच से कहा कि माउंट आबू में देह व्यापार के लिए नाबालिग बालिकाओं को लाया जा रहा है। माउंट आबू को बैंकॉक बनाया जैसा बनाया जा रहा है। जिला मंत्री के बयान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इधर, इस वीडियो को लेकर अब कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए भजन लाल सरकार को घेरा हैं।
माउंट आबू का विकास किस दिशा में जा रहा है: लोढ़ा
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी की जिला मंत्री के इस बयान का सियासत में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो शेयर करते हुए पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा है। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘ माउंट आबू में देह व्यापार के लिए नाबालिग बालिकाओं को लाया जा रहा हैं, माउंट आबू बैंकाक जैसा बन रहा हैं ….यह बात हम नहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर जी की मौजूदगी में सार्वजनिक मंच से भाजपा की जिला मंत्री गीता अग्रवाल कह रही हैं।
लोढ़ा ने आगे लिखा कि भजनलाल शर्मा जी से आग्रह हैं कि आपकी कार्यकर्ता ने जो बात उठाई हैं, उसकी जांच कर माउंट आबू में देह व्यापार के गोरख धंधे को तुरंत प्रभाव से बंद करवाए। आदरणीय भजनलाल जी आप आबू विकास समिति के अध्यक्ष हैं, डेढ़ साल में समिति की एक भी बैठक नहीं ली। अब किस दिशा में आबू का विकास जा रहा हैं, ये सबके सामने हैं।
माउंट आबू को बैंकॉक जैसा बनाया जा रहा है – बीजेपी जिला मंत्री
इस दौरान संयम लोढ़ा ने 1 मिनट का वीडियो शेयर किया हैं। इसमें बीजेपी की जिला मंत्री गीता अग्रवाल कहती भी नजर आई कि माउंट आबू का माहौल बैंकॉक जैसा बनाया जा रहा है। यहां 12 से 16 साल की नाबालिग बच्चियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा हैं। कॉल गर्ल होटल से होटल तक जाती है। जिससे माउंट आबू का माहौल बुरी तरह खराब हो गया है। उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष के सामने इसके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
माउंट आबू में देह व्यापार के लिए नाबालिग बालिकाओं को लाया जा रहा हैं, माउंट आबू बैंकाक जैसा बन रहा हैं ….
यह बात हम नहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर जी की मौजूदगी में सार्वजनिक मंच से भाजपा की जिला मंत्री गीता अग्रवाल कह रही हैं।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live