विधायक जयदीप बिहाणी का दबंग अंदाज, कलेक्टर को कहा, ज्यादा बकवास करने की जरूरत नहीं
(Jaideep Bihani Viral Video) श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी का शनिवार को गुस्सा जिला कलेक्टर डाॅ. मंजू और एडीएम सुभाष चंद्र पर फूट पड़ा। उन्होंने दोनों अधिकारियों को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान जमकर फटकार लगाई। इस दौरान विधायक जयदीप बिहाणी इतने गुस्से में दिखे कि उन्होंने कलेक्टर डाॅ मंजू को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कलेक्टर को भी जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि ज्यादा बकवास करने की जरूरत नहीं है। इधर, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच में हुई तकरार का यह वाकया अब प्रदेश की सियासी गलियारों में गूंज रहा है।
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल को गालियां देते हुए कहा, तेरी तो…., यूआईटी सचिव का हुआ वीडियो वायरल
जयदीप बिहाणी ने कलेक्टर को कहा, फालतू बकवास करने की जरूरत नहीं
दरअसल, श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में विधायक जयदीप बिहाणी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। इस दौरान विधायक जयदीप बिहाणी अपने सम्मान पर चोट देखकर जमकर बिफर गए। उन्होंने प्रोटोकॉल की अनदेखी पर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू और एडीएम सुभाष चंद्र को जमकर फटकार लगा दी। यहां तक की विधायक ने एडीएम सुभाष चंद्र को कार्यक्रम से बाहर जाने के लिए कह दिया। इस दौरान कलेक्टर ने जयदीप बिहाणी को शांत करने का प्रयास किया, तो उन्होंने कलेक्टर को भी नहीं बख्शा। उन्होंने एमएलए के प्रोटाकाॅल में कमी पर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही कलेक्टर के बोलने पर यहां तक कहा कि फ़ालतू बकवास करने की जरूरत नहीं है। आपको समझना होगा क्या, डेकोरम क्या होता है?
यह भी पढ़ें : नेतागिरी भूला दूंगा, बहुत सो की भूला चुका हूं, कांग्रेसी नेता को हडकाया थानेदार ने, देखिए Video
प्रोटोकॉल की अनदेखी के कारण बिफर गए जयदीप बिहाणी
श्रीगंगानगर में रन फॉर यूनिटी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी इसलिए नाराज हो गए कि उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में जो प्रोटोकॉल मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। विधायक जब कार्यक्रम में पहुंचे, तो कोई भी वरिष्ठ अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए नहीं पहुंचा। यह देखकर विधायक जयदीप बिहाणी बिफर गए और उन्होंने प्रोटोकॉल की परिभाषा बताते हुए अधिकारियों पर जमकर गुस्सा उतारा।
यह भी पढ़ें : नर्सिंग कर्मी ने रोगियों की जान को डाल दिया जोखिम में! स्कूटी को वार्ड में घुमाकर लगाया चार्जिंग पर, देखिए Video
सियासी गलियारों में घटनाक्रम को लेकर जमकर चर्चा
श्रीगंगानगर में विधायक जयदीप बिहाणी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुए इस घटनाक्रम से जमकर हड़कंप मच गया। इस मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भी सन्न रह गए। बाद में जिला कलेक्टर और एडीएम को कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इधर, यह घटना अब सियासी गलियारों में जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जयदीप बिहाणी गुस्सा, श्रीगंगानगर रन फॉर यूनिटी विवाद, विधायक जयदीप बिहाणी विवाद, श्रीगंगानगर कलेक्टर डॉ. मंजू विवाद, एडीएम सुभाष चंद्र विवाद, MLA प्रोटोकॉल विवाद श्रीगंगानगर, जयदीप बिहाणी वायरल वीडियो
