बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने बोले, मैं टेटूआ पकड़ कर बाहर ले जाऊंगा, आखिर किसके लिए कही बात?

बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने बोले, मैं टेटूआ पकड़ कर बाहर ले जाऊंगा, आखिर किसके लिए कही बात?
Spread the love

दौसा : राजस्थान के दौसा जिले में बांदीकुई के बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा (MLA Bhagchand Tankada) के बयान के वीडियों ने सियासत में जमकर हलचल मचा दी है। दरअसल, बांदीकुई के विधायक भागचंद टांकड़ा विकास रथ यात्रा के दौरान सबड़ावली गांव में पहुंचे थे, जहां उनकी एक व्यक्ति के साथ बहस हो गई। इस दौरान उस व्यक्ति ने विधायक का हाथ पकड़ने का प्रयास किया। इस घटना से विधायक काफी नाराज नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन में चिर परिचित अंदाज में तेज तर्रार तेवर दिखाएं। इस उनका टेटूआ पकडने का बयान काफी चर्चा में है। उन्होंने कहा कि किसी को कोई गलतफहमी हो, चश्मे चढ़ रहे हो, या तो चश्मा उतार ले, या फिर चश्मा बदल ले। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं, कोई हाथ पकड़ कर उठाने की बात कहे, तो मैं टेटूआ पकड़ कर बाहर ले जाऊंगा। विधायक भागचंद टांकड़ा के यह बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस की लगी गोली, फिर…

मैं टेटूआ पकड़ कर बाहर ले जाऊंगा: भागचंद टांकड़ा

जानकारी के अनुसार विकास रथ यात्रा के स्वागत के दौरान विधायक से एक एक व्यक्ति से बहस की और उनका हाथ पकड़ने का भी प्रयास किया। इसके बाद विधायक भागचंद टंाकड़ा काफी नाराज दिखाई दिए। जब संबोधन के दौरान उनके बोलने की बारी आई, तो विधायक भागचंद टांकडा ने अपने तेज तर्रार तेवर दिखाएं। उन्होंने कहा ‘यदि कोई जाति विशेष यह समझे की मेरी यह संख्या है, तो वह चीज भूल जाए, क्योंकि मुझे कहते है भागचंद टांकडा… किसी को कोई गलतफहमी हो, चश्मे चढ़ रहे हो तो चश्मे उतार ले, चश्मे बदल ले….. मैं किसी से दबने वाला व्यक्ति नहीं हूं…. कोई हाथ पकड़कर काम करने के लिए कहे तो यह कोई तरीका नहीं है….. हाथ पकड़कर उठाने की बात करे… तो मैं टेंटुवा पकड़कर बाहर ले जाऊंगा।

यह भी पढ़ें : विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने लाठियों से जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

विधायक ने व्यक्ति के व्यवहार को लेकर गहरी नाराजगी जताई

हाथ पकड़ने की घटना से विधायक भागचंद टांकड़ा ने संबोधन के दौरान गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि आपका कोई काम है, दो काम बताओ, पांच काम बताओ, लेकिन काम बताने का तरीका होता है, एक नहीं पांच काम बताओ जायज काम होंगे, लेकिन इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है, इस पर मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। इस दौरान भागचंद टांकड़ा ने पूर्व विधायक पर भी जमकर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि किसी को डिबेट करनी है तो आ जाना। उनके 5 साल और मेरे 2 साल गिन लेना, पता चल जाएगा, किसने कितन काम किया है।

Bandikui MLA Viral video, MLA Bhagchand Tankada, बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा, बांदीकुई विधायक विवाद, भागचंद टांकड़ा वायरल वीडियो, टेंटुवा पकड़कर बाहर ले जाऊंगा बयान, दौसा न्यूज़, राजस्थान न्यूज़, राजस्थान पॉलिटिकल न्यूज़

मंत्री संजय शर्मा सीकर कलेक्टर पर जमकर गुस्सा, हाथ में रखे कागज को टेबल पर दे मारा, फिर…देखिए Video

पुलिस कर्मियों के लालच से नौकरी खत्म! हैरान भरी करतूत पर SP का चाबुक

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live