Mla Balmukund Acharya : थानेदार की कुर्सी को लेकर कांग्रेस का यह कौनसा बवाल, कांग्रेस ने क्यों कहा बेहद शर्मनाक!

Mla Balmukund Acharya : थानेदार की कुर्सी को लेकर कांग्रेस का यह कौनसा बवाल, कांग्रेस ने क्यों कहा बेहद शर्मनाक!
Spread the love

जयपुर : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य विवादों के कारण सियासत में लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर से सियासी टेंपरेचर चढ़ गया है। दरअसल, इसको लेकर कांग्रेस के विधायक रफीक खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर से शेयर करते हुए बाल मुकुंदाचार्य को जमकर घेरा है। इस तस्वीर में भाजपा विधायक जयपुर के रामगंज इलाके के थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस पर रफीक खान ने इस तस्वीर को बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

थानाधिकारी की सीट पर रौब में बैठे विधायक क्या साबित करना चाहते हैं?: रफीक खान

इस मामले को लेकर विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक और विधायक रफीक खान ने इस तस्वीर का सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कर इसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर! जयपुर के रामगंज पुलिस स्टेशन में थानाधिकारी की सीट पर रौब में बैठे विधायक क्या साबित करना चाहते हैं? यह ना केवल प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि कार्यपालिका पर विधायिका के अनुचित दबाव का खुला प्रदर्शन भी है। यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक खतरनाक संकेत है।‘

यह परंपरा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकती है

उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस की गरिमा को ठेस पहंुचाती यह तस्वीर आम नागरिकों के मन में कानून के प्रति अविश्वास भी पैदा करती है। मैं पूछता हूँ कि क्या विधानसभा में विधायक की सीट पर थानाधिकारी बैठ सकते हैं? बीजेपी सरकार और प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने विधायक पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना यह परंपरा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।

 

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!