नाबालिग पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह का दबाव, बचाव करने आएं कोचिंग संचालक को जमकर पीटा
टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव डालने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक 13 साल की नाबालिग के साथ समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की और उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। साथ में उसको धमकी दी, अगर वह इसके लिए तैयार नहीं हुई, तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जाएगा। इस पर लड़की भाग कर एक कोचिंग सेंटर पहुंची, तो वहां कोचिंग संचालक को आरोपियों ने जमकर पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा आरोपियों ने कोचिंग कैंपस में भी जमकर तोड़फोड़ की।
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक पर महिला उद्यमी ने लगाए गंभीर आरोप! सियासत मेें मची सनसनी
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव
हैरान कर देने वाला यह मामला टोंक शहर के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया। इस मामले में नाबालिग छात्रा ने आमिर मेवाती, सद्दाम मेवाती, ताहिर मेवाती, राहिल और हामिद मेवाती समेत युवकोें के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसमें उसने बताया कि आरोपी युवक कई दिनों से उसका पीछा कर छेड़छाड़ कर रहे थे। छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहे हैं। साथ में यह भी धमकी देते है कि अगर बात नहीं मानी, तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देंगे और उसका अपहरण भी कर लेंगे।
यह भी पढ़ें : हेडमास्टर बन गया हैवान, बच्चे को बेहोश होने के बाद भी लातों से पीटा, जानिए क्यों
आरोपियों ने कोचिंग संचालक के साथ भी मारपीट की
नाबालिग छात्रा का आरोप है कि वह शुक्रवार शाम अपने गांव जाने के लिए निकली, तभी आरोपियों ने फिर से उसका रास्ता रोक दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। इससे बचने के लिए वह भागकर वापस कोचिंग पहुंची, तो कोचिंग संचालक ने आरोपियों का विरोध किया। इस दौरान बचाव करने आए कोचिंग संचालक के साथ भी युवकों ने लातों घुसों से जमकर मारपीट की। जिसमें कोचिंग संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, शनिवार को मामले की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता और जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चैहान मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता से बातचीत कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम को नहीं पहचाना कर्मचारी ने, तो प्रेमचंद बैरवा भी रह गए दंग
आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग कर दिया जाम
इधर, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को बाड़ा तिराहे मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे यातायात प्रभावित हो गया। इस दौरान दूसरी तरफ दूसरे समुदाय के लोग भी इकट्ठा हो गए। इससे वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बड़ी सुझबूझ से इस मामले को शांत किया। इधर, पीड़िता ने 5 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इनमें 2 युवकों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। जबकि शेष आरोपियों के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें : ऊपर से गुजर रहा था लेपर्ड, नीचे बेखबर लोगों को देखकर लगा घूर्राने, फिर…
कांग्रेस में बलात्कारी स्वीकार नहीं, कांग्रेस में इस नेता की वजह से क्यों मचा बवाल
