मंत्री संजय शर्मा सीकर कलेक्टर पर जमकर गुस्सा, हाथ में रखे कागज को टेबल पर दे मारा, फिर…देखिए Video
सीकर : राजस्थान के सीकर (Sikar) में भजन लाल सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा (Minister Sanjay Sharma) जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा पर जमकर भड़क गए। इस दौरान मंत्री संजय शर्मा बिना किसी सरकारी तामझाम के नगर परिषद में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यह देखकर वहां मौजूद अधिकारियों में जमकर खलबली मच गई। इस दौरान एक महिला ने वन मंत्री संजय शर्मा को अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद वन मंत्री इतने भड़क गए कि उन्होंने सबके सामने कलेक्टर मुकुल शर्मा को लताड लगा दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप चोरों को सरंक्षण दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : गोविंद सिंह डोटासरा बोले, मैं तेरी लुगाई हूं क्या…? आखिर किस अफसर के लिए बोल गए, देखिए Video
मंत्री संजय शर्मा ने कलेक्टर से कहा, और करो चोरों का संरक्षण
दरअसल, वन मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को सीकर जिले के दौरे पर रहे, जहां नगर परिषद में आयोजित शिविर को देखने के लिए मंत्री संजय शर्मा अचानक बिना किसी सरकारी गाड़ी और एस्कॉर्ट के नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान मंत्री संजय शर्मा को अचानक अपने बीच देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों में जमकर खलबली मच गई। मंत्री को शिविर में कई खामियां दिखी। इस बीच एक महिला अपनी समस्या मंत्री संजय शर्मा को सुना रही थी। उसकी पीड़ा सुनकर मंत्री संजय शर्मा कलेक्टर मुकुल शर्मा पर जमकर भड़क गए। उन्होंने सबके सामने कलेक्टर को जमकर फटकारा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप चोरों को संरक्षण दे रहे हैं, ऐसे लोगों को खुली छूट देकर सीधे-सीधे राजस्व को नुकसान करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मालपुरा में हिंदुओं के पलायन को लेकर फिर बवाल, सड़कों पर तख्तियां लेकर उतर गए लोग
मंत्री संजय शर्मा का गुस्सा, कलेक्टर भी रह गए सन्न
इस दौरान मंत्री संजय शर्मा कलेक्टर पर सार्वजनिक तौर पर जोरदार भड़क गए। उनके गुस्से को देखकर नगर परिषद में शिविर के दौरान मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों में खलबली मच गई। सभी मंत्री के गुस्से से कांप उठे। इस दौरान मंत्री की लताड़ सुनकर कलेक्टर मुकुल शर्मा भी घबरा गए। मंत्री संजय शर्मा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लापरवाही और मिली भगत पाई गई, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिकायत पर सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भिजवाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : एसपी ने हाथ जोड़कर छात्राओं से मांगी माफी, छात्राओं को पकड़ लाई थी पुलिस, देखिए Video
कलेक्टर को लताड़ा, आप क्यों हतक्षेप कर हो? सीएम से करूंगा बात
मंत्री संजय शर्मा जब महिला की पीड़ा सुन रहे थे, तो तब उनका पारा गर्म हो गया। इस दौरान कलेक्टर मुकुल शर्मा को समझाने का प्रयास कर रहे थे, तो मंत्री संजय शर्मा कलेक्टर पर जोर से भड़क उठे, उन्होंने कहा जब में महिला की बात सुन रहा था, तो आप क्यों हस्तक्षेप कर रहे हो। संजय शर्मा ने कहा कि आप कहना क्या चाह रहे हो? मै यहां गलत आ गया हूं। मैं किसी को सुनूंगा नहीं क्या? क्या तरीका है आपका, क्या ऐसे चलाओगे शिविर को। ऐसा कहकर मंत्री संजय शर्मा ने अपने हाथों में पकड़े कागज को टेबल पर दे मारा। उन्होंने कहा कि मैं सीएम से बात करूंगा। यह कहकर मंत्री संजय शर्मा जाने लगे।
वन मंत्री संजय शर्मा, मंत्री संजय शर्मा का गुस्सा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, सीकर कलेक्टर को फटकार, शिविर का औचक निरीक्षण, मंत्री संजय शर्मा ने कलेक्टर को लताड़ा, सीकर न्यूज़, राजस्थान न्यूज़, मंत्री संजय शर्मा वायरल वीडियो
कोटा में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़े, फिर चले जमकर लात घूंसे, देखिए Video
