गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह पैदल दौड़े कार के पीछे! बीजेपी में मची खलबली

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह पैदल दौड़े कार के पीछे! बीजेपी में मची खलबली
Spread the love

जयपुर : राजधानी में बीजेपी के सेवा पखवाड़ा के तहत राजस्थान प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल की नाराजगी बीजेपी में खलबली मचा गई हैं। दरअसल, बीजेपी प्रभारी दुर्गापुरा के कृषि अनुसंधान केंद्र में प्रदेश स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन वहां जब आशा के अनुरूप नेताओं की गैर मौजूदगी देखी, तो फिर बीजपी प्रभारी का गुस्सा सातवें आसमान चढ़ गया। उनके इस गुस्से को देखकर बीजेपी के मंत्री और नेताओं में भी हड़बड़ाहट नजर आई। इस दौरान नाराज होकर जा रहे बीजेपी प्रभारी को मनाने के लिए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी पैदल दौड़ते नजर आए। उन्होंने बीजेपी प्रभारी को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन राधा मोहन अग्रवाल नहीं माने। इस घटना से अब सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है।

जरूर पढ़े -: एसीबी की धमाकेदार कारवाई, भ्रष्ट कर्मचारियों की पूरी फ़ौज को पकड़ा!

बीजेपी

गृह राज्य मंत्री को दौड़कर मनाने जाना पड़ा

बीजेपी के सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश स्तरीय बैठक में सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और जिला अध्यक्षों को बुलाया गया था। इस दौरान जब कार्यशाला में बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल पहुंचे, तो वहां गैर मौजूद विधायकांे, सांसदों, मंत्रियों और नेताओं को देखकर वह बुरी तरह नाराज हो गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि कार्यशाला में अनुपस्थित रहना पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता दोनों के लिए गैर जिम्मेदारी हैं। इधर, बीजेपी प्रभारी अपना सत्र होने के बाद वहां से नाराज होकर तत्काल रवाना हो गए। उन्हें नाराज देखकर राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म दौड़ते हुए पहुंचे और उनकी गाड़ी रुकवा कर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी प्रभारी नहीं माने और रवाना हो गए।

जरूर पढ़ें -: विधानसभा को तत्काल सीज किया जाएं, टीकाराम जूली ने यह क्या कर डाली मांग

लिखित में स्पष्टीकरण देना होगा, मदन राठौड़

इधर, भाजपा प्रभारी की नाराजगी से पार्टी में जमकर खलबली मची हुई है। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का जोर जारी है। बीजेपी प्रभारी के नाराज होकर जाने की घटना पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी नाराजगी जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बिना कारण बताए अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें लिखित में स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। बताया जा रहा है कि काफी संख्या में सांसद, विधायक और पदाधिकारी अनुपस्थित थे। इस बीच भाजपा प्रभारी ने बैठक में चेतावनी दी कि जिन लोगों को पार्टी का काम नहीं करना हैं, उनके संगठन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

जरूर पढ़ें -: प्रतापगढ़ में 50 करोड़ रुपए को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा!

लापता दोस्तों के साथ क्या हुआ? पूरी पुलिस कम्पनी लग गई ढूंढने

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!