कॉलेज के मार्ग में फेंक दिए मीट के अवशेष, फिर हुआ ABVP ने जो किया….

कॉलेज के मार्ग में फेंक दिए मीट के अवशेष, फिर हुआ ABVP ने जो किया….
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर में पीजी कॉलेज के मार्ग पर मीट के अवशेष फेकने पर जमकर बवाल हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया। साथ ही दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि सात दिनों के भीतर अगर आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कॉलेज के मार्ग

कॉलेज की मार्ग पर फेंक देते हैं मीट के अवशेष

जिला कार्यालय मंत्री करुणा शर्मा ने बताया है कि पीजी कॉलेज धौलपुर जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। जिसमें लगभग 4000 विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं। महाविद्यालय आने जाने के लिए स्टेशन रोड कमल होटल होते हुए एकमात्र रास्ता है। ‌इस रास्ते से कई गांव भी जुड़े हुए हैं इस रास्ते पर मीट का धंधा करने वाले दुकानदारों के द्वारा रास्ते पर मीट के अवशेषों को फेंक दिया जाता है, जिससे दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। नगर सह मंत्री संभव गर्ग ने बताया है कि मीट का धंधा करने वाले अपना काम निकालने के बाद सड़क के किनारे फेंके गए अवशेषों के सड़ने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है।

कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। नतीजा दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है और इसकी बदबू से बीमारी फैलती है । नगर मंत्री सूरज गुर्जर ने बताया है कि पहले भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई अतः अगर 7 दिन के अंदर वहां मीट के अवशेष फेंकने पर रोक नहीं लगाई गई, तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के द्वारा एक उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसके जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन होगी। इस मौके पर जिला संयोजक समरथ गुर्जर, पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अभिषेक राना, जतिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, धीरेंद्र कुशवाह, निशा कुशवाह, हुमन गुर्जर, आकाश दिवाकर, ओम दिवाकर, अमित कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!