रावण दहन के समय मंदोदरी की लूटते है चूनरी! जानिए है क्यों ऐसी परम्परा

Spread the loveझालावाड़ : राजस्थान में गुरुवार को दशहरे का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस बीच झालावाड़ जिले में एक अनूठी परंपरा रावण दहन के दौरान देखने को मिली, जो आपको आश्चर्य चकित कर देगी। इस परंपरा के अनुसार यहां के लोग रावण दहन के साथ मंदोदरी की चुनरी को भी लूटते हैं। यह परंपरा करीब 185 सालों से चली आ रही है। इस परंपरा के पीछे लोगों के मान्यता है कि इससे बीमारियों और बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है। यह भी पढ़ें : टोंक पुलिस का भौकाल रूप देखकर, लोग बोले ‘टोंक पुलिस जिंदाबाद’, जानिए मामला … Continue reading रावण दहन के समय मंदोदरी की लूटते है चूनरी! जानिए है क्यों ऐसी परम्परा