मांडलगढ़ में मां बनी हत्यारी! दो बच्चों की निर्मम हत्या कर खुद भी लटकी फांसी पर, रोंगटे खड़े कर देगी खबर

मांडलगढ़ में मां बनी हत्यारी! दो बच्चों की निर्मम हत्या कर खुद भी लटकी फांसी पर, रोंगटे खड़े कर देगी खबर
Spread the love

सुरेंद्र कुमार

भीलवाड़ा/मांडलगढ़ : राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार को एक रोंगटे खड़े करने वाली बड़ी वारदात सामने आई। इस दौरान मांडलगढ़ एक मां ही अपने बच्चों की निर्मम हत्यारी बन गई। आरोपी महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी खुद फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की। आरोपी महिला की हालत नाजुक है। जिसका उपचार चल रहा है। इधर, जैसे ही इलाके में वारदात का पता लगा, तो लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर मांडलगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों की डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्ट के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें : 150 करोड़ रुपए की ठगी! गांव के लोगों को फंसाया जाल में, हैरान कर देगी यह क्राइम स्टोरी

मांडलगढ़

आरोपी महिला अपने दो बच्चों की बनी हत्यारी

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां रविवार को मानपुरा कस्बे में यह दिल दहला देना देने वाला मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार रविवार को मानपुरा गांव निवासी आरोपी महिला संजू देवी तेली ने अपने 8 वर्षीय बेटे भेरूलाल और 10 वर्षीय पुत्री नेहा की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने भी सुसाइड कर लिया। मांडलगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मांडलगढ़ के डीएसपी बाबूलाल बिश्नोई और थाना प्रभारी घनश्याम मीणा ने मौका का जायजा लिया। इधर, दोनों बच्चों की डेड बॉडी को मांडलगढ़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया।

यह भी पढ़ें : कोटा में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच ताबडतोड़ फायरिंग, दहशत में लोग घरों में घुस गए

मांडलगढ़ से एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

इधर, मांडलगढ़ में सामने आई इस सनसनी भरी वारदात से पूरे जिले में चर्चा हो गई। वहीं एफएसएल टीम ने मांडलगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही वहां से विभिन्न साक्ष्य भी जुटाएं। इधर, आरोपी महिला को गंभीर अवस्था में होने के चलते भीलवाड़ा रेफर किया गया है, जहां पुलिस सुरक्षा में उसका उपचार चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला मानसिक तनाव से जूझ रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल मांडलगढ़ पुलिस पूरे प्रकरण के विभिन्न पहलुओं को देखते हुए जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : केकड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग, व्यापारी को मारी गोली, दहशत में हो गई दुकानें बंद

पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर से फिर मुठभेड़, इस बार लग गई गोली, जानिए अपडेट

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live