मालपुरा में हिंदुओं के पलायन को लेकर फिर बवाल, सड़कों पर तख्तियां लेकर उतर गए लोग

मालपुरा में हिंदुओं के पलायन को लेकर फिर बवाल, सड़कों पर तख्तियां लेकर उतर गए लोग
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में एक बार फिर हिंदुओं के पलायन को लेकर मुद्दा गर्मा गया है। जिले के मालपुरा में हिंदू समाज के दूसरी जगह पलायन करने को लेकर कई बार विवाद सामने आ चुके है। इस बार सोमवार को हिंदू समरसता मंच के बैनर तले मालपुरा में हो रहे हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाते हुए बड़ी रैली निकली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रैली में मालपुरा में हो रही सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं और सुरक्षा के अभाव में हो रहे पलायन वाद के मुद्दे को लेकर जमकर आक्रोश देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : पतली गली से गायब हुए पूर्व सांसद और बीजेपी नेता, टोंक में सरकार के अभियान की उड़ी धज्जियां

मालपुरा में पलायन वाद को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन

बता दें कि आजादी के बाद से मालपुरा में अब तक कई बार सांप्रदायिक तनाव और हिंदू समाज के पलायन वाद के मुद्दे को लेकर सियासी पारे में जमकर गर्माहट रही। इन घटनाओं को लेकर कई बार विरोध देखने को मिला। हिंदू समरसता मंच के बैनर तले सोमवार को एक बार फिर यह मुद्दा गरम हो गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समाज के युवा, महिलाएं और पुरुष ने रैली में हिस्सा लिया, जहां उनके हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थी। रैली में लोग सांप्रदायिक तनाव और हिंदू पलायन के खिलाफ नारे लिखे हुए थे। इस दौरान लोगों ने मालपुरा में ‘डिस्टर्ब एरिया प्रोडक्शन एक्ट’ लागू किए जाने की मांग की। जिससे हिंदू समाज का पलायन वाद रोका जा सके।

यह भी पढ़ें : मंत्री मदन दिलावर टीचरों से वसूली करेंगे, वह भी 12 प्रतिशत ब्याज के साथ, जानिए क्यों?

मालपुरा

रैली को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस रही मौजूद

इस दौरान हिंदू समरसता मंच की ओर से आयोजित की गई रैली पुरानी तहसील से शुरू हुई, जो नगर के मुख्य मार्गो से होकर कोर्ट परिसर तक पहुंची। प्रदर्शनकारी लोगों ने हिंदुओं के पलायन वाद को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया और नारेबाजी की। इस दौरान संवेदनशील एरिया मालपुरा में किसी प्रकार का तनाव न हो, इसको लेकर मालपुरा में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इसके अलावा पुलिस अधिकारी भी पूरे समय स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए थे।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक बोले, VCR भरे तो अफसर को पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा, Video

800 से अधिक परिवार कर चुके हैं मालपुरा से

आजादी के बाद से मालपुरा संवेदनशील एरिया रहा है, जिसके कारण यहां कई बार सांप्रदायिक तनाव देखने को मिले हैं। बीते वर्षों कांवड़ यात्रा को लेकर मालपुरा में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान समाज विशेष के लोगों ने कांवड़ यात्रियों पर हमला कर उनके साथ मारपीट की थी। अब तक के आंकड़ों पर नजर डाला जाए, तो मालपुरा से अब तक 800 से अधिक हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं। इसको लेकर कई बार यह खबरे सियासत और मीडिया की सुर्खियों में रह चुकी है, लेकिन अब तक मालपुरा में पलायन वाद पर रोक नहीं लग पाई है। इसके चलते अब मालपुरा में ‘डिस्टर्ब एरिया प्रोडक्शन एक्ट’ कानून लागू की जाने की मांग जोर पकड़ रही है। लोगों का मानना है कि इस कानून के लागू होने के बाद ही मालपुरा में स्थाई रूप से शांति बनेगी और हिंदू समाज का पलायन रुकेगा।

यह भी पढ़ें : वकीलों ने एक्सईएन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस भी नही बचा पाई, देखिए Video

रैली में यह लोग थे मौजूद

इस दौरान रैली में हिंदू समरसता मंच के बैनर तले खांडल विप्र ब्राह्मण समाज मालपुरा, माली समाज, नामदेव छीपा समाज, टेलर समाज, विजयवर्गीय समाज, पारीक समाज, धोबी बसीठा समाज, दिगम्बर जैन सरावगी समाज, खाडेलवाल वैश्य समाज, जीनगर समाज, सेन समाज, माहेश्वरी समाज, सिन्धी समाज, प्रजापति समाज, बाल्मिकी समाज, खटीक समाज, गोड ब्राह्मण समाज, गूर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज, साहू समाज, रैगर समाज,गुर्जर समाज के लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद ने डीएसपी को किया चैलेंज, जो करना है वह कर लो

मालपुरा हिंदू पलायन, टोंक मालपुरा समाचार, मालपुरा सांप्रदायिक तनाव, हिंदू समरसता मंच रैली, डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट, राजस्थान हिंदू पलायन, टोंक हिंदू पलायन, मालपुरा में बवाल

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live