Madan Dilwara : मैं तो वसुंधरा जी का बहुत प्रिय मंत्री रहा हूं, लेकिन फिर….मदन दिलावर का यह बयान क्यों बना सुर्खियों, देखिए वीडियो

Madan Dilwara : मैं तो वसुंधरा जी का बहुत प्रिय मंत्री रहा हूं, लेकिन फिर….मदन दिलावर का यह बयान क्यों बना सुर्खियों, देखिए वीडियो
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के झालावाड़ में बीते दिनों हुए स्कूल हादसे ने प्रदेश को झकझोर जोर दिया। इस बीच इस हादसे को लेकर सियासत भी लगातार गर्म है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर विपक्ष जमकर घेर रहा है। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके राजनीतिक संबधों को लेकर बोलते नजर आए। उन्होंने कहा कि ‘मैं वसुंधरा जी का प्रिय मंत्री रह चुका हूं, पता नहीं क्यों उनकी नाराजगी रही और नाराजगी से कटुता आई।‘ अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर, इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह चर्चाए हो रही हैं।

मैं तो वसुंधरा जी का बहुत प्रिय मंत्री रहा हूं: मदन दिलावर

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान का सामने आया यह वीडियो सियासत में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘वसुंधरा जी का मैं बहुत प्रिय मंत्री रहा हूं, लेकिन पता नहीं एक दौर क्यों आया कि क्यों नाराजगी उनकी रही और नाराजगी रहने से कटुता आ गई।‘ वह आगे करते हुए नजर आ रहे हैं कि इसकी चर्चा करना यहां ठीक नहीं है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

स्कूल हादसे पर वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग पर उठाया था सवाल

इधर, झालावाड़ में बीते दिनों हुए दर्दनाक हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह तत्काल दिल्ली से झालावाड़ पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इधर, वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग पर भी बड़े सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों का पहले ही सर्वे हो जाना चाहिए था। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निशाना बनाते हुए कहा कि ऐसे स्कूलों को पहले चिन्हित कर लेते और बच्चों को अन्यत्र को सुरक्षित भवन में शिफ्ट कर देते, तो आज हमारे यह बच्चे काल का ग्रास नहीं बनते।

 

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!