मंत्री मदन दिलावर टीचरों से वसूली करेंगे, वह भी 12 प्रतिशत ब्याज के साथ, जानिए क्यों?
जयपुर : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं। इस बीच उनका एक बयान सरकारी टीचरों में खलबली पैदा कर रहा है। दरअसल, उन्होंने बांसवाड़ा में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अधिवेशन में बड़ी चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि यदि स्कूलों में विदेशी सामानों की खरीद की गई, तो उस राशि को वापस वसूल किया जाएगा। साथ ही उस पर 12 प्रतिशत ब्याज भी लगाया जाएगा। इधर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस बयान से सरकारी स्कूलों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : वकीलों ने एक्सईएन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस भी नही बचा पाई, देखिए Video
टीचरों से होगी 12 प्रतिशत ब्याज के साथ राशि की वसूली
अधिवेशन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने बयान से सरकारी स्कूलों में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि विदेशी सामानों की खरीद कर हम विदेशों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, जो देश के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में होने वाली सामग्री की खरीद देश की बनी ही वस्तु होनी चाहिए। यदि कोई विदेशी सामानों की खरीद करता है, तो उस राशि की वसूली की जाएगी। साथ में 12 प्रतिशत ब्याज भी लगाया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस बयान के बाद अब सरकारी स्कूलों में हलचल मच गई है। साथ ही टीचर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि उनकी स्कूलों में कितने विदेशी सामानों की खरीद की गई।
यह भी पढ़ें : पत्नी की मौत के बाद पति ने साथ मरने की निभाई कसम, भावुक कर देगी यह स्टोरी
स्कूलों में सामान की खरीद पर अब स्वदेशी पर दिया जाएगा जोर
बता दें कि सरकारी स्कूलों में स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, खेलकूद सामग्री समेत कई सामानों की खरीद की जाती हैं। इसी के चलते शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का यह बयान जोड़ा गया है। ऐसे में अब सरकारी स्कूलों में इन सामानों की खरीद के दौरान कुछ विदेशी कंपनियों का सामान भी खरीदा जाता था, लेकिन अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वदेशी सामानों की खरीद पर विशेष जोर दिया है। स्कूलों में अब स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, खेलकूद समेत विभिन्न सामग्री की खरीद स्वदेशी होने पर ही की जाएगी। अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बयान, सरकारी स्कूलों में विदेशी सामान, टीचरों से 12 प्रतिशत ब्याज वसूली, राजस्थान शिक्षा मंत्री चेतावनी, मदन दिलावर की चेतावनी, सरकारी टीचरों में हड़कंप, बांसवाड़ा न्यूज़, राजस्थान न्यूज़, मदन दिलावर
यह भी पढ़ें : चोरी का नायाब तरीका कर देगा हैरान, CCTV में भी नही आई पहचान, पुलिस भी चकरा गई
बीजेपी विधायक बोले, VCR भरे तो अफसर को पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा, Video
