भीषण आग में लाखों रुपए की मशीनें जलकर खाक, जानिए कैसे हुआ हादसा

भीषण आग में लाखों रुपए की मशीनें जलकर खाक, जानिए कैसे हुआ हादसा
Spread the love

टोंक (रवि सैनी ) : राजस्थान के टोंक में एक हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया, जहां बुधवार को एक कलर लैब में रखी हुई बैटरी में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई। इस घटना से लैब में रखे हुए सामान जलकर खाक हो गए। घटना में लैब संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अचानक हुए इस हादसे में लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!

भीषण आग

फोटो लैब में आग से हुआ लाखों रुपए का नुकसान

हैरान कर देने वाला यह हादसा टोंक शहर के बस स्टैंड स्थित एक किराए के मकान में चल रही पूजा कलर लैब में हुआ, जो दूसरी मंजिल पर संचालित है। इस दौरान बुधवार दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच वहां रखी एक बैटरी में अचानक ब्लास्ट हुआ और आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों ने कलर लैब की मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में मशीन जलकर कबाड़ बन गई। लैब से आग की लपटे उठती देखकर लोगों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें : भीषण हादसा! फिर दहल गया राजस्थान, 200 LPG गैस सिंलेडरों में भयंकर विस्फोट, सुनकर कांप जाओेगे

बड़ा हादसा होते होते बचा

भीषण आग की वजह से कलर लैब में मौजूद मशीन जलकर खाक हो गई। इस बीच उस कलर लैब की दीवार के दूसरी तरफ एक कोचिंग सेंटर भी संचालित है, वह तो गनीमत रही कि आग की लपटों ने ज्यादा विकराल रूप नहीं लिया और कोचिंग सेंटर में कोई बैच संचालित नहीं था, यदि आग ज्यादा बढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, दमकल के आने तक लैब के सामान जलकर खाक हो चुके थे। दमकल ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : हीरालाल नागर ने बच्चे को दिए मोबाइल नम्बर, ‘खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे’, देखिए Video

थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!