नन्हे बच्चों ने जमकर डांडिया खनखांए देखकर मोहित हुए लोग

नन्हे बच्चों ने जमकर डांडिया खनखांए देखकर मोहित हुए लोग
Spread the love

टोंक : अलीगढ़ कस्बे के किलकारी पब्लिक स्कूल की और से डांडिया महोत्सव का आयोजन आशिर्वाद मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान फूलबाई मीणा व अध्यक्षता सरपंच सबीया बी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

यह भी पढ़ें : पोते ने चिमटे से दादी को दी ख़ौफनाक मौत, सुनकर रूह कांप जाएगी

डांडिया

 

इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य शीला शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान फूलबाई मीणा ने कहा कि हमारी संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर लगाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही सरपंच सबीया बी ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लिया।

 

रोड़वेज बस डिवाइडर तोड़कर नहर में झूल गई, फिर यात्रियों की अटक गई सांसें

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!