जयपुर : राजधानी जयपुर में एक स्कूल लेक्चरर का घिनौना चेहरा सामने आया है, जो अपनी छात्राओं का यौन शोषण करता था। उसके इस चेहरे को और कोई नहीं खुद लेक्चरर की पत्नी ने बेनकाब किया है। यह सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है। इसको लेकर आरोपी की पत्नी ने खुद शिक्षा विभाग को शिकायत कर बताया कि उसका लेक्चरर पति छात्राओं का यौन उत्पीड़न करता है। इस शिकायत से शिक्षा विभाग में भी हडकम्प मच गया। बाद में आरोपी लेक्चरर को सस्पेंड कर दिया गया है।
पत्नी ने बताया मेरा पति गंदा है, महिला ने खुद कर डाली शिकायत
हैरान करने वाला यह मामला राजधानी जयपुर का है, जहां एक महिला ने अपने लेक्चरर पति की हैरान करने वाली शिकायत की है। इसमें उसने शिक्षा विभाग में लिखित शिकायत में बताया कि उसका पति जयपुर की एक स्कूल में लेक्चर है और वह स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न करता है। महिला की इस शिकायत पर शिक्षा विभाग में भी हड़कम्प मच गया। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने आरोपी लेक्चर को पद की गरिमा के खिलाफ विभाग की छवि धूमिल करने के प्रयास में सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
पति के मोबाइल में मिली आपत्तिजनक चीजें
शिकायत में आरोपी लेक्चरर की पत्नी ने बताया कि उसने जब अपने पति के मोबाइल की जांच की, तो कुछ ऐसी आपत्ति जनक चीजे मिली, जिसमें स्पष्ट हुआ कि उसके पति ने छात्रों के साथ यौन शोषण किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी लेक्चरर की मूल पोस्टिंग भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में है, लेकिन अभी फिलहाल उसे डेपुटेशन पर जयपुर लगाया गया है। इधर, लेक्चरर के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live