चोरी का नायाब तरीका कर देगा हैरान, CCTV में भी नही आई पहचान, पुलिस भी चकरा गई

चोरी का नायाब तरीका कर देगा हैरान, CCTV में भी नही आई पहचान, पुलिस भी चकरा गई
Spread the love

कोटा : राजस्थान के कोटा में एक चोर ने चोरी करने का बड़ा ही नायाब तरीका निकाला। इसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। इस दौरान उसने डेयरी की दुकान में बड़े आराम से हजारों रुपए की नगदी से हाथ साफ कर दिया और सीसीटीवी कैमरे में भी पहचान में नहीं आया। यह सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है। दरअसल, कोटा के डीसीएम क्षेत्र में एक दूध की डेयरी में इस चोर ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर ने अपने चेहरे पर प्लास्टिक का कट्टा डाल रखा था, ताकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा नहीं आ सके। इस चोरी का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद ने डीएसपी को किया चैलेंज, जो करना है वह कर लो

चोरी का नायाब तरीका कर देगा हैरान

हैरान कर देने वाला यह मामला 15 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल, एक चोर जिसने डेयरी की दुकान में चोरी करने के लिए एक बड़ा ही अजीब तरीका अपनाया। उसने अपने चेहरे पर प्लास्टिक का कट्टा डाल दिया, ताकि उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नहीं आए। यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे के पास की है। इस दौरान चोर ने बड़े आराम से दुकान में रखे हुए हजारों रुपए की नगदी चुरा ली। इसके बाद वह फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : अलवर हादसे में तीन जने जलकर हुए खाक, हाईवे पर मच गई खलबली, देखिए Video

सीसीटीवी कैमरा देखकर पुलिस भी हैरान

इस दौरान डेयरी संचालक जब दुकान पर पहुंचा, तो वह हैरान रह गया। उसकी दुकान से गल्ले में रखी हुई हजारों रुपए की नगदी गायब थी। उसने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो एक चोर जिसके चेहरे पर प्लास्टिक का कट्टा था। चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए यह अजीब तरीका अपनाया। इधर, चोर की पहचान नहीं होने से पुलिस को मामले की जांच परेशानी हो रही है।

कोटा चोरी, कोटा डेयरी चोरी, CCTV में कैद चोरी, प्लास्टिक कट्टा डालकर चोरी, कोटा DCM क्षेत्र चोरी, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट का नाम सुनकर भड़क गया किसान, जमकर सुना दी खरी-खोटी, देखिए Video

एसीबी और पुलिस हो गए आमने सामने, पुलिसकर्मी ने एसीबी टीम से धक्का मुक्की की, जानिए पूरा मामला

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live