‘मुझे रोकने की हिम्मत अच्छे-अच्छे में नहीं,’ अब किरोड़ी बाबा ने किस पर साध दिया निशाना?

‘मुझे रोकने की हिम्मत अच्छे-अच्छे में नहीं,’ अब किरोड़ी बाबा ने किस पर साध दिया निशाना?
Spread the love

मुझे रोकने की हिम्मत अच्छे-अच्छे में नहीं,’ अब किरोड़ी बाबा ने किस पर साध दिया निशाना?

जयपुर : राजस्थान की सियासत में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बीच उनका एक बेबाक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। अब किरोड़ी बाबा, इसमें मंत्री किरोड़ी लाल गरजते हुए कह रहे हैं कि मैं किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि इतना तो मेरा रुतबा है कि मुझे रोकने की हिम्मत अच्छे-अच्छे नहीं करते हैं। इधर, किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। इधर, राजनीतिक जानकार यह समझने की कोशिश कर रहे है कि किरोड़ी बाबा का यह निशाना किस की तरफ हैं?

मुझे रोकने की अच्छे-अच्छे में हिम्मत नहीं : किरोड़ी

दरअसल, यह वीडियो राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित समारोह का बताया गया है। इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बिरसा मुंडा सम्मान समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने आदिवासी समाज की संघर्ष गाथा और उनकी सांस्कृतिक विरासत को नमन किया। इस बीच उन्होंने समारोह में गरजते हुए कहा कि इतना तो मेरा रुतबा कायम है कि मुझे रोकने की हिम्मत अच्छे-अच्छे नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे होते हुए किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दूंगा।

नकली खाद, बीज के खिलाफ कार्रवाई से मचाई थी खलबली

बता दें कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बीते दिनों सियासत में जमकर चर्चा में रहें, जहां उन्होंने नकली खाद, बीज की कंपनियों पर जबरदस्त छापेमारी की कार्रवाई की। इससे कंपनियों में खलबली मच गई। वहीं सियासी गलियारों में भी राजनीतिक पारे में गर्माहट रही। इस दौरान जयपुर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़ समेत कई जिलों में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने भी नकली खाद, बीज कंपनियों पर नकेल कसने के लिए बीते दिनों किरोेड़ी लाल मीणा को कानून बनाने का आश्वासन भी दिया।

For More Updates: TwitterFacebook  

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!