भगवान शिव को भी जेडीए ने दे दिया नोटिस, कहा सात दिन में जवाब दो नहीं तो कार्रवाई, हैरान कर देगा मामला
जयपुर : राजधानी जयपुर के वैशाली नगर इलाके में जेडीए की हैरान कर देने वाली करवाई सामने आई है, जहां जेडीए ने अतिक्रमण के मामले को लेकर भगवान को भी नहीं बक्शा। मंदिर परिसर की बाउंड्री को अतिक्रमण मानते हुए जेडीए ने भगवान शिव को भी नोटिस दे दिया है। यहीं नहीं जेडीए का दुस्साहस तो देखिए भगवान को 7 दिन का समय देते हुए जवाब पेश करने को कहा गया है, यदि जवाब नहीं दिया गया तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जेडीए की इस कार्रवाई को लेकर अब वैशाली नगर इलाके में बवाल मच गया है। लोगों में इससे भारी रोष व्याप्त है। लोगों ने जेडीए से इस नोटिस को लेकर माफी मांगने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता मुकेश भींचर की खौफनाक वारदात, अपने भाई की गला काट हत्या कर दी, जानिए मामला
जेडीए ने भगवान से कहा 7 दिन में नोटिस का जवाब दें
दरअसल, वैशाली नगर में सड़क चैड़ी करने का काम प्रस्तावित है। इसी को देखते हुए जेडीए वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है, लेकिन हैरानी तो तब हुई कि जब जेडीए ने वैशाली नगर के भगवान शिव के मंदिर में बाउंड्री को अतिक्रमण माना है और मंदिर पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया। इस नोटिस में सात दिवस का समय दिया गया है। नोटिस में हाई कोर्ट आदेश का हवाला देते हुए जेडीए जोन 7 के उपायुक्त की रिपोर्ट के बाद मंदिर की बाउंड्री वॉल सड़क सीमा में 1.59 मीटर अंदर पाई गई, जिसे जेडीए ने अतिक्रमण घोषित किया है।
यह भी पढ़ें : भारी भरकम अजगर ने कर्मचारी को जकड़ लिया, फिर ले गया झाड़ियों में, देखिए Video
लोगों ने कहा भगवान का अपमान किया है, माफी मांगनी होगी
भगवान शिव के मंदिर को दिए गए नोटिस के बाद वैशाली नगर इलाके में बवाल मचा हुआ है। लोगों में इस घटना से भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि मंदिर में किसी प्रकार के अतिक्रमण का मामला है, तो जेडीए को मंदिर पुजारी या मंदिर प्रबंधन समिति को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी, लेकिन भगवान को सीधे नोटिस देना। यह उनका अपमान है और इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने जेडीए से इस मामले में तत्काल माफी मांगने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : विदेशी पर्यटकों ने सलमान खान की फ़िल्म के गाने पर किया डांस, हैरान कर देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर जेडीए के नोटिस से लोगों में गुस्सा
अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर राजस्थान में भगवान को नोटिस देने का संभवतः यह पहला चर्चित मामला है। हालांकि पहले भी दूसरी तरह के कई मामलों में भगवान के नाम से नोटिस जारी किए गए है। इधर, जेडीए के नोटिस दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबल रहा है। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
जेडीए नोटिस विवाद, जयपुर शिव मंदिर नोटिस, Vaishali Nagar JDA notice, JDA encroachment notice, जयपुर मंदिर अतिक्रमण
यह भी पढ़ें : फार्म भरवाने के लिए बीएलओ (शिक्षक) ने की मजदूरी, गेंती लेकर खोदा गड्ढा, हैरान कर देगा वीडियो
जैसलमेर में कार के सामने एक युवक पिस्टल तानकर हो गया खड़ा, फिर देखने वाले लोग जान बचाकर भागे
