जयपुर/टोंक : राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल के दर्दनाक हादसे को लेकर अब सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस इस हादसे को लेकर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। इस बीच टोंक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने इस हादसे का ठीकरा कांग्रेस पर ही फोड़ दिया हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों की इस अवस्था की देन कांग्रेस है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने इन स्कूलों पर क्यों ध्यान नहीं दिया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने इस पर ध्यान दिया होता, तो आज यह हादसा नहीं होता।
हादसों के लिए मंत्री ने कांग्रेस सरकार को ही बताया कसूरवार
राजस्थान में बीते दिनों हुए झालावाड़ के स्कूल हादसे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में तीखी बयान बाजी जारी है। दोनों एक दूसरे को जिम्मेदार बताते हुए सियासी हमले कर रहे हैं। इधर, टोंक में मंत्री हीरालाल नागर ने झालावाड़ में हुए इस हादसे के लिए पिछली कांग्रेस सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय स्कूलों पर क्यों ध्यान नहीं दिया गया? क्यों उनकी जर्जर अवस्था पर काम नहीं किया गया। यदि उस समय कांग्रेस इस पर ध्यान देती, तो आज यह हालात पैदा नहीं होते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर सियासत नहीं करनी चाहिए।
इस हादसे में कांग्रेस की भी गलतियां रही है
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यदि कांग्रेस ने अपने शासन में ध्यान दिया होता, तो आज यह हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे कांग्रेस की गलतियां भी रही है। अगर कांग्रेस अपने 5 साल में जर्जर भवनों के मरम्मत का कार्य करवाने के लिए बजट देती, तो ऐसे हादसे नहीं होते। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस पर सियासत नहीं करना चाहती हैं। हमारी सरकार जो कमियां रही है। उनको ढूंढ कर उनको ठीक करने के लिए जुट गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस हादस को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने कल अधिकारियों से वीसी से चर्चा कर ऐसे भवनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live