Jaipur Viral Video : मस्ती में चूर युवतियों ने कर दिया बड़ा कांड, फिर दूसरे दिन जो हुआ पड़ गया भारी, देखिए वीडियो

Jaipur Viral Video : मस्ती में चूर युवतियों ने कर दिया बड़ा कांड, फिर दूसरे दिन जो हुआ पड़ गया भारी, देखिए वीडियो
Spread the love

जयपुर: सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लोगों में सोशल मीडिया पर रील बनाने का यह जुनून, उन्हें बाद में भारी भी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही राजधानी जयपुर में देखने को मिला, जहां जयपुर की सड़क पर एक बाइक पर सवार तीन युवतियां मस्ती करती हुई नजर आई, वह भी बिना हेलमेट के! इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को जमकर ट्रोल किया। बाद में जयपुर पुलिस अगले दिन युवतियों के घर कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई।

तीन युवतियों ने बाइक पर बैठकर मस्ती की बनाई रील

दरअसल, यह वीडियो राजधानी जयपुर का है, जहां एक बाइक पर सवार तीन युवतियां बिना हेलमेट पहने हुए बाइक चलती हुई नजर आ रही है। इस दौरान तीनों युवतियां मस्ती करते हुए बाइक को लहराती हुई चल रही थी। इनमें एक पीछे बैठी हुई युवती वीडियो बनाने वाले शख्स की तरफ फ्लाइंग किस करती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में तीनों युवतियों ने यह वीडियो बनवाकर पर शेयर कर दिया। उन्हें इसे बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि फेमस होने की यह चाह उनके लिए अब मुसीबत बनने वाली है।

वीडियो को देखकर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस

इधर, तीनों युवतियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया। साथ ही जयपुर की ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए। यह युवतियां दो से अधिक सवारियां बिठाकर बिना किसी हेलमेट के मस्ती करती हुई नजर आ रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस किया। जिसमें तीनों युवतियों की पहचान कर ली गई। इस दौरान पुलिस संबंधित युवतियों के घर पहुंची, जहां यातायात नियमों को नहीं तोड़ने और सड़क सुरक्षा के बारे में पाबंद किया। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की है।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!