विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने लाठियों से जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जयपुर : राजस्थान के जयपुर जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए कार्रवाई करना विजिलेंस टीम को भारी पड़ गया। इस दौरान चोरी रोकने की कार्रवाई करने गए कर्मचारियों पर एक परिवार के लोग जमकर टूट पड़े। महिलाएं और पुरूष दोनों ने ही विजिलेंस टीम के कर्मचारियों पर लड़कियों सेे बुरी तरह मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में घायल विजिलेंस टीम के कर्मचारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इधर, घटना से हडकम्प मच गया। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस पर घटना पर आक्रोश प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें : कोटा में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़े, फिर चले जमकर लात घूंसे, देखिए Video
महिलाओं और पुरूष दोनों ने विजिलेंस टीम कर्मचारियों को लकड़ियों से पीटा
हैरान कर देने वाला यह मामला जयपुर जिले के रेनवाल क्षेत्र का है, जहां वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिजली चोरी रोकने के लिए गई विजिलेंस टीम पर ग्रामीण बर्बरता पूर्वक हमला कर रहे हैं। वीडियो में एक परिवार के पुरूष और कुछ महिलाएं लाठियांे से विजिलेंस टीम कर्मचारियों को पीट रहे हैं। जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। जब टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी आक्रोशित ग्रामीण लाठियां लेकर उन पर टूट पड़े। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। साथ विजिलेंस टीम कर्मचारियों का अस्पताल में उपचार करवाया।
यह भी पढ़ें : गोविंद सिंह डोटासरा बोले, मैं तेरी लुगाई हूं क्या…? आखिर किस अफसर के लिए बोल गए, देखिए Video
घटना से प्रदेश के बिजली कर्मचारियों में आक्रोश
रेनवाल में विजिलेंस टीम पर मारपीट की घटना के बाद यह खबर तेजी से लोगों में फैल गई। इसके बाद बिजली कर्मचारियों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त गया है। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। विजिलेंस टीम के साथ मारपीट के मामले में जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों ने भी इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। वहीं पुलिस आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें : एसपी ने हाथ जोड़कर छात्राओं से मांगी माफी, छात्राओं को पकड़ लाई थी पुलिस, देखिए Video
लालसोट विधायक का बयान रहा था सुर्खियों में
बता दें कि बिजली निगम की ओर से अवैध रूप से बिजली कनेक्शन व बिजली चोरी के मामलों की रोकथाम लगाने के लिए विजिलेंस टीम समय-समय पर कार्रवाई करती रहती हैं। इस दौरान गांव में चोरी छुपे बिजली चोरी करने के कई मामले सामने भी आते हैं। बीते दिनों लालसोट के भाजपा विधायक रामविलास मीणा का विजिलेंस टीम को लेकर एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था, जहां उन्होंने लोगों को सार्वजनिक तौर पर कहा कि यदि लालसोट में कोई विजिलेंस टीम कार्रवाई करने आए, तो उन्हें पकड़कर बिठा लेना। अगर फिर भी नहीं माने, तो पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा। मुझे फोन कर देना, मैं 10 मिनट में वहां पहुंच जाऊंगा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
मंत्री संजय शर्मा सीकर कलेक्टर पर जमकर गुस्सा, हाथ में रखे कागज को टेबल पर दे मारा, फिर…देखिए Video
