मंत्री मदन दिलावर हुए लापता ! जानिए जयपुर में क्यों लग गए यह पोस्टर

मंत्री मदन दिलावर हुए लापता ! जानिए जयपुर में क्यों लग गए यह पोस्टर
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लापता हो चुके हैं। यह सुनकर आप भी हैरान हो रहे होंगे, लेकिन राजधानी जयपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने को लेकर पोस्टर लग रहे हैं। यह पोस्टर वह लोग लगा रहे हैं, जो उनसे नाखुश हैं। इनकी नाखुशी का कारण, बीते दिनों एक बड़े प्राइवेट स्कूल में फोर्थ क्लास में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची ने स्कूल की बिल्डिंग से कूद कर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। इसी आक्रोश को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इसके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें : विस्फोट से सब उड़ा देंगे! जयपुर और कोटा में फिर RDX से उड़ाने की धमकी, जानिए अपडेट

अमायरा को न्याय दिलाने को लेकर मदन दिलावर के खिलाफ लगे पोस्टर

राजधानी जयपुर की दीवारों पर लगे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने की पोस्टर देखे जा रहे हैं। इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने को लेकर ओवर ब्रिज के पिलर और दीवारों पर यह पोस्टर लगाते हुए देखे जा रहे हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है कि ‘लापता शिक्षा मंत्री, राजस्थान के सभी मां-बाप मंत्री जी की तलाश कर रहे हैं। पोस्टर पर आगे लिखा है कि एक प्राइवेट स्कूल में छोटी सी बच्ची ने अपनी जान दे दी थी और मदन दिलावर जी कुछ करने की बजाय भाग खड़े हुए हैं। सुनने में आया है कि स्कूल में उनके विभाग को अंदर ही नहीं घुसने दिया। जस्टिस फॉर अमायरा’।

यह भी पढ़ें : पैंथर ने किशोर पर किया हमला, फिर पैंथर के मुंह से निकले झाग, जानिए पैंथर की रहस्यमयी मौत!

सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना वीडियो

मृतक बच्ची अमायरा के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कुछ युवक एकजुट होकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के पोस्टर लगा रहे हैं, जो शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इसका वायरल वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। लोग शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के पोस्टर को लेकर तरह-तरह की तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शहर की विभिन्न दीवारों ओवर ब्रिज समेत कई स्थानों पर इस तरह के पोस्टर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कुख्यात बदमाश ने राजस्थान और एमपी में किया नाक में दम, फिर लुक्का गैंग का बदमाश यूं हुआ गिरफ्तार

क्या है, अमायरा सुसाइड कांड का मामला

बता दें कि राजधानी जयपुर में गत नवंबर में एक मासूम बच्ची अमायरा सुसाइड कांड काफी सुर्खियों में रहा। दरअसल, 9 साल की मासूम बच्ची अमायरा ने स्कूल में बच्चों से परेशान होकर चौथी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया था। यह बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती थी। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस मामले पर परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची ने यह खतरनाक कदम उठाया। अमायरा को क्लास में साथ पढ़ने वाले बच्चे परेशान करते थे, लेकिन इस मामले में स्कूल प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इधर, शिक्षा विभाग पर भी परिजनों का आरोप है, कि 1 माह के बाद भी अभी तक दोषी लोगों की खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।

मदन दिलावर पोस्टर, मदन दिलावर लापता,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राजस्थान शिक्षा मंत्री, अमायरा सुसाइड केस, जयपुर अमायरा मामला, जस्टिस फॉर अमायरा, मदन दिलावर के खिलाफ पोस्टर

प्रतापगढ़ में लेडी गैंग का अनूठा कारनामा, रात को चुराती हैं जूते चप्पल, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!