5 मंजिला बिल्डिंग अचानक हो गई ध्वस्त, हैरान कर देने वाला मामला, देखिए Video
जयपुर : राजधानी जयपुर में रविवार को 5 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिरा दिया। 27 मिनट के बीच यह बिल्डिंग गिराने की पूरी प्रक्रिया रही। इस दौरान बिल्डिंग गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बिल्डिंग महावीर नगर के सेक्टर 9 में करीब 7 महीने से निर्माणाधीन है। इस बीच शनिवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान बिल्डिंग में दरारें पड़ गई और यह एक तरफ झुक गई। इसको दो क्रेन लगाकर रोकने का सपोर्ट दिया गया, लेकिन रविवार को के्रन पर बिल्डिंग का भार बढ़ता गया। इसके चलते लोगों की सुरक्षा के कारण जेडीए की ओर से दोपहर को इस बिल्डिंग को गिरा दिया।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर संभागीय आयुक्त के सामने पीएमओ पर जोरदार भड़की, फिर लगा दी क्लास, जानिए मामला
बेसमेंट की खुदाई के दौरान होटल की बिल्डिंग एक तरफ झूली
राजधानी में मालवीय नगर के सेक्टर 9 में 90 गज एरिया में पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। इस बीच शनिवार को जब बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी, तो जेसीबी की खुदाई के दौरान बिल्डिंग में दरारें आ गई और बिल्डिंग एक तरफ झुक गई। इसके चलते आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई। बाद में बिल्डिंग को बचाने के लिए दो क्रेन मशीन लगाई गई। जिसके सपोर्ट कारण पूरी रात बिल्डिंग खड़ी रही। इधर, रविवार को बिल्डिंग लोड बढ़ने लगा था। इससे पहले शनिवार को ही आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया लिया गया।
यह भी पढ़ें : एसडीएम और प्रधान भिड़ गए जमकर, कहा डाला प्रधानी नहीं होती तो इस्तीफा दे दो
जेडीए अधिकारियों का कहना अवैध रूप से बिल्डिंग का हुआ निर्माण
बिल्डिंग बनाने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डिंग निर्माण के लिए नगर निगम से परमिशन ली गई थी। इसके लिए बाकायदा 1 लाख 25000 का भुगतान भी जमा कराया गया। ऐसे में जेडीए ने बिल्डिंग गिरा दी गई। वह गलत है। जबकि जेडीए प्रशासन का कहना है कि अवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति के कमर्शियल बिल्डिंग बनाई गई। उनके पास किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं थी। इसके चलते जेडीए ने रविवार दोपहर एक तरफ झूल रही बिल्डिंग को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : स्कूटी सवार को थार ने टक्कर से उड़ा दिया हवा में, हैरान कर देगा Video
27 मिनट की अवधि में पांच मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त हो गई
इधर, झूल रही बिल्डिंग के आसपास के क्षेत्र में खतरे को देखते हुए जेडीए ने इसे ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसके चलते रविवार को 27 मिनट का पूरा यह प्रकरण रहा, जहां इस बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया। इससे पहले बिल्डिंग के पिलर और दीवारों को ड्रिल की मदद से कमजोर किया गया। बाद में काॅलम को ड्रिल मशीन से तोड़कर बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पांच मंजिला बिल्डिंग भर भराकर ढह गई। इस दौरान एरिया को पूरी तरह ब्लाॅक कर आवाजाही को बंद कर दिया गया।
जयपुर बिल्डिंग ढहने की घटना, जयपुर मालवीय नगर बिल्डिंग गिराई गई, जयपुर 5 मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त, जयपुर निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसा, जयपुर बिल्डिंग वायरल वीडियो
विधायक रविंद्र भाटी ने ट्रेफिक रूल्स तोड़कर दिखाया टशन, क्या अब होगी कार्रवाई, देखिए Video
