जयपुर : राजस्थान में बीते दिनों सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द होने के बाद कई युवाओं की शादी और सगाई खटास में पड़ गई। इसके चलते सोशल मीडिया पर हंसाने के लिए कई तरह की रील और मीम्स भी वायरल हुई। जिसे देखकर लोगों ने काफी मजे लिए। इस बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज की एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने एक युवा से चेटिंग के दौरान एक अनोखी सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की नौकरी की वजह से आपसे शादी करना चाहती है, तो उससे समय रहते ही पीछा छुड़ा लो, नहीं तो वह बाद में किसी कारण छोड़ देगी।
ऐसी लड़कियों से पीछा छुड़वा ले तो अच्छा होगा : कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज
दरअसल, कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज और चेतन नाम के अभ्यर्थी के बीच सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए चेटिंग हुई। इस दौरान चेतन के सवाल पर आलोक राज ने यह अनोखी सलाह दी हैं। इसमें उन्होंने लिखा कि अगर कोई लड़की नौकरी की वजह से आपसे शादी कर रही है और रिजल्ट नहीं निकलने पर ही आपको छोड़ देगी, तो अच्छा होगा, आप उससे समय रहते ही पीछा छुड़ा लो, नहीं तो बाद में किसी वजह से छोड़ सकती है। शादी के सपने बहुत हसीन होते हैं, मगर हकीकत से बहुत परे होते हैं। अब दोनों की यह चेटिंग सोशल मीडिया की काफी सुर्खियों में है।
इससे पहले सोशल मीडिया पर चेतन नाम के स्टूडेंट ने लिखा कि सर कनिष्ठ अनुदेशक के बाकी रिजल्ट सोमवार तक खींच के पटक दो। आपके आशीर्वाद से मालिक शादी का जुगाड़ हो जाएगा। इस पर कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि चेतन लाइफ एंजॉय कर लो। शादी के सपने बहुत हसीन होते हैं, मगर हकीकत से बहुत परे होते हैं। मुझे लगता है, आप भी बाकी सब जैसे लड्डू खाकर पछताना चाहते हो। बहरहाल, हम बहुत जल्दी आपका रिजल्ट निकाल देंगे, मगर आप जीवनसंगिनी चुनो, तो बाहरी खूबसूरती के बजाय आंतरिक वैल्यूज को महत्व देना।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live