जयपुर : राजधानी जयपुर में इनकम टैक्स की रेड में बड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। जयपुर में पान मसाला ग्रुप के यहां की गई इस कार्रवाई में 9.5 करोड रुपए नगद और 10.5 करोड रुपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए है। इनकम टैक्स की इस रेड में हुए इस बड़े खुलासे को देखकर अधिकारी भी हैरान है। इस कार्रवाई में अब तक 1250 करोड रुपए के लेनदेन का बड़ा खुलासा हुआ है। इसके अलावा जांच पडताल में कई रियल स्टेट कम्पनियों के नाम सामने आए है, जहां भी टीम कार्रवाई में जुटा हुई है।
टीम ने राजधानी के विभिन्न ठिकानों पर की छापेमारी
आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई पिछले 2 सितम्बर से लगातार जारी है। इस कार्रवाई में जांच के दौरान कई रियल एस्टेट समूहों के नामों का खुलासा हुआ है। इस दौरान इनकम टैक्स टीम ने जयपुर के कई ठिकानों और कोटा के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी को अंजाम दिया। इसमें अधिकारियों के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लगे है। इस दौरान जांच में गोकुल कृपा ग्रुप, हाई फ्लाई रियल एस्टेट, बीआरबी ग्रुप, भूमिका डेवलपर्स, रियासत ग्रुप और किसान ग्रुप के संचालक व सहयोगियों के यहां ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। इसके चलते बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
जीपीएस की मदद से मिला अवैध गोदाम
जयपुर में इनकम टैक्स के रेड के दौरान टीम को भांकरोटा में पान मसाला ग्रुप एक अवैध गोदाम मिला। जिसे टीम ने जीपीएस सिस्टम की मदद से ढूंढ निकाला। इस गोदाम से करोड़ों रुपए का सामान भी सामने आया है। इसके बाद इनकम टैक्स ने सीजीएसटी की टीम को इसकी सूचना दी। इस सूचना पर सीजीएसटी टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है। इधर, जांच के दौरान इनकम टैक्स की टीम को एक प्रोपर्टी कारोबारी के यहां एक फर्श के अंदर छिपी हुई तिजोरी में मिली, जिसे टीम ने मेटल डिटेक्टर के माध्यम से पकड़ा। बाद में तिजोरी को निकाला गया, जहां उसमें सोने चांदी के जेवर और नगदी मिली।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live