राजस्थान में दिनदहाड़े किन्नरों की गुरु की निर्मम हत्या, जानिए कैसे

राजस्थान में दिनदहाड़े किन्नरों की गुरु की निर्मम हत्या, जानिए कैसे
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के कोटपुतली बहरोड जिले के नीमराना में बुधवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इसमें अज्ञात बदमाशों ने नीमराणा की रहने वाली किन्नर गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना लगते ही नीमराणा एडिश्नल एसपी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया।

 

किन्नर गुरु मधु शर्मा के सिर पर गोली मारकर हत्या

नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया की बुधवार दोपहर को फोन के जरिये सूचना मिली कि मोल्हडिया गांव के पास मधु किन्नर को गोली मार दी है। जिस पर नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो सामने आया कि किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा अपनी टीम के साथ बधाई लेने गई हुई थीं।

हत्या

 

इस बीच मधु किन्नर पेड़ के नीचे गाड़ी में बैठी थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसके सर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में मधु किन्नर को नीमराणा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को नीमराना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।

हत्या

घटना के बाद किन्नर गुट के लोगों ने किया हंगामा

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग सीएचसी गेट पर पहुँचकर विरोध कर हंगामा करने लगे । माहौल तनावपूर्ण होने के बाद शाहजहांपुर, माँढण और नीमराना से अलग से पुलिस जाब्ता मंगाया गया। नीमराना एडिशन एसपी शालिनी राज व डीएसपी सचिन शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान किन्नर समाज को समझाइश कर हालात काबू में करने का प्रयास किया। वहीं, पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।

विधानसभा में नेता क्यों करने लगे बाथरूम और बेडरूम की बातें

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!