अवैध बजरी माफियाओं ने रौंद दी जिंदगी, फिर बारिश के बीच ग्रामीणों ने किया यूं बवाल
टोंक (रवि सैनी) : प्रदेश में अवैध बजरी माफियाओं का कहर लगातार आमजन पर बरसता रहता है। तेज गति से गुजरने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली लोगों की जिंदगी को बड़ी आसानी से कुचल देते हैं। राजस्थान के टोंक में एक दर्दनाक मामला फिर सामने आया है, जहां अवैध बजरी माफियाओं ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई, जब यह जानकारी ग्रामीणों को पता लगी, तो उन्होंने बीती देर रात ही जमकर बवाल खड़ा कर दिया। शव को सड़क पर रखकर बारिश के बीच ग्रामीण डट गए। इस बीच पुलिस प्रशासन में भी इस घटना से हड़कंप मच गया। अब ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें : अंतिम संस्कार नहीं करने दिया तो, कलेक्टर ऑफिस ले गए शव! अधिकारियों के फूल गए हाथ-पैर, जानिए मामला

बाइक सवार को कुचल दिया ट्रैक्टर ट्राली ने
बता दें कि टोंक जिले से बनास नदी और अन्य नदियां गुजरती है। इसके कारण यहां बजरी खनन का व्यापक कारोबार है। माफिया चोरी छुपे बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते हैं। इस बीच टोंक जिले के पीपल उपखंड में फिर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गुढ़ा रामदास गांव में तेज गति से जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार अंबालाल बैरवा को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जैसे ही ग्रामीणों को पता लगी, तो उन्होंने बारिश के बीच ही सड़क पर बवाल खड़ा कर दिया। जाम लगाकर ग्रामीण पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड गए।
नरेश मीणा बोले, प्रमोद जैन भाया तेरा ऐसा इलाज करूंगा कि तीन पीढ़ियां भी चुनाव से डरेगी, जानिए क्यो कहा?
घटना के बाद रात भर ग्रामीणों का प्रदर्शन रहा
ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर के बाद युवक की मौत से गुढ़ा रामदास गांव में ग्रामीणों में जमकर रोष फैल गया। ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बारिश के बीच भी मौके पर जमा हो गए और शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस मामले की सूचना जब पुलिस और प्रशासन को पहुंची, तो अधिकारी भी दौड़े दौड़े मौके पर आ गए, लेकिन ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीण अपनी मांगों का लिखित में आश्वासन मांग रहे थे। इधर, रात भर ग्रामीणों का धरना जारी रहा।
बीजेपी नेता खेत में बना रहा था शारीरिक संबंध, वायरल हो गया वीडियो, जानिए मामला
टोंक जिले में पहले भी हो चुके हैं, इस तरह के बवाल
बता दें कि टोंक में बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर ट्राली से लोगों को कुचलने के मामलों को लेकर कई बार बवाल हो चुके हैं। इससे पहले भी पीपलू उपखंड में 2021 में ऐसा ही एक बड़ा बवाल हुआ था। जिसमें बगड़ी गांव में एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचल दिया था। जिससे उसकी मौके पर मौत हुई। इस मामले को लेकर लोगों ने बड़ा आंदोलन भी किया। इसी तरह जुलाई 2025 में राजमहल में एक बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली ने पप्पू लाल पुत्र कजोडमल गुर्जर को कुचल दिया था। इसके बाद ग्रामीणों का रोष इतना फैला कि उन्होंने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। साथ ही पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी।
टोंक बजरी हादसा, गुढ़ा रामदास गांव दुर्घटना, अवैध बजरी खनन राजस्थान, बजरी माफिया टोंक, अंबालाल बैरवा मौत, टोंक जिले की ताजा खबर, पीपलू उपखंड समाचार, राजस्थान बजरी ट्रैक्टर हादसा, ग्रामीण धरना टोंक, Illegal sand mining Tonk, Tonk accident news, Rajasthan sand mafia news, टोंक पुलिस, बजरी ट्रॉली एक्सीडेंट
रोड़वेज बस और ट्रक की टक्कर में मची चीख पुकार, जानिए कैसे तेज बारिश के बीच हुआ हादसा
पुलिस से हुए टकराव के बीच विधायक का टूट गया पैर! फिर नेताओं में मच गई खलबली
