टोंक : राजस्थान में मानसून के बढ़ते प्रभाव के चलते टोंक शहर में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच शहर में बारिश के कारण बिगड़े हालात पर टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल बड़ी संवेदनशील दिखाई दी। इस दौरान खुद कलेक्टर तेज बारिश के बीच छाता थामे रेनकोट पहनकर मैदान में उतर गई। उनका यह रुप देखकर लोग भी हैरान हो गए। इस बीच आईएएस कल्पना अग्रवाल ने निचली बस्तियों में लोगों से मुलाकात कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया और नगर परिषद के कार्यो की हकीकत जानी। संभवतः यह पहला मौका होगा, जब कोई कलेक्टर रेनकोट पहने बारिश के बीच लोगों के हाल जानने के लिए पहुंच गई हो।
रेनकोट पहन छाता थाम कर कलेक्टर पहुंच गई लोगों का हाल जानने
टोंक में बुधवार को मूसलाधार बारिश का दौर रहने से लोग बेहाल दिखे। इस बीच बुधवार को टोंक में पहली बार किसी कलेक्टर ने जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों का हाल जाना हैं। इस दौरान लगातार बारिश के चलते टोंक शहर की निचली बस्तियों हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कैलाशपुरी, पीली तलाई, कचहरी दरवाजा और मोदी की चैकी जैसे इलाकों में बारिश का काफी मात्रा में पानी जमा हो गया। इसके चलते लोग बुरी तरफ परेशान है। टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को जब मामले की सूचना लगी, तो फिर वह अपने स्टाफ के साथ जमीनी हकीकत जानने इन इलाकों में पहुंच गई। इस दौरान लोग तब हैरान हो गए, जब कलेक्टर रेनकोट पहने, छाता थाम कर लोगों से वन टू वन बातचीत कर स्थिति के बारे में जानकारी करती हुई नजर आई।
कलेक्टर ने इलाकों में लोगों से जाना उनका दर्द
इधर, मानसून के चलते टोंक नगर परिषद की ओर से निचले इलाकों में बारिश मेें पानी की निकासी के लिए क्या इंतजाम किए? इसको लेकर टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने हालात जाने। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘मैं यह देखने आई हूं कि सफाई का जो काम नगर परिषद को सौंपा गया था, वह जमीन पर कितना उतरा। साथ ही लोगों से बात करके उनकी दिक्कतों को भी जान रही हूं।‘ इधर, कलेक्टर के इस रूप को देखकर लोग भी हैरान दिखाई दिए। वहीं लोगों में चर्चा है कि यह पहली कलेक्टर हैं, जिसने अपने ऑफिस से निकलकर बारिश के बीच लोगों के हाल जाने हैं। इधर, कलेक्टर ने भी लोगों से अपील की है कि बारिश में बेवजह बाहर नहीं निकले और सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में नहीं डाले।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live