नेतागिरी भूला दूंगा, बहुत सो की भूला चुका हूं, कांग्रेसी नेता को हडकाया थानेदार ने, देखिए Video
Dudu Police Viral Video जयपुर : जयपुर ग्रामीण के दूदू कस्बे में एक थानेदार ने कांग्रेसी नेता को जमकर हड़का दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में दूदू के थानेदार मुकेश कुमार ने कांग्रेसी नेता कमलेश रोज को कह दिया कि तुम्हारी नेतागिरी भुला दूंगा, मैंने बहुत से नेता ठीक किए हैं। इधर, मामला इतना बढ़़ा कि पुलिस ने कांग्रेसी नेता को हिरासत में लेकर चली गई। दरअसल, पुलिस का आरोप है कि कांग्रेसी नेता माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कांग्रेसी नेता कमलेश रोज का कहना है कि वह हादसे के पीड़ित लोगों से मिलने आए थे। पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत बोले, नरेश को बंदूक का लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए, वरना ना जाने…….
कांग्रेसी नेता से थानेदार बोले, नेतागिरी भुला दूंगा
दूदू थाना क्षेत्र का यह वीडियो अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। दरअसल, दूदू में एक हादसे के बाद थानेदार मुकेश और कांग्रेसी नेता कमलेश रोज एक दूसरे के आमने-सामने हो गए और उनके बीच जमकर तनातनी हुई। कांग्रेस नेता कमलेश का कहना है कि दूदू में निर्माणाधीन दो मंजिला मकान की छत गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। जबकि मकान मालिक की मौत हो गई। वह इस मामले में घटनास्थल पर आए थे। इस बीच थानेदार से कांग्रेसी नेता की बहस हो गई। इस वीडियो में थानेदार मुकेश कह रहे हैं कि मैं तुम्हारी नेतागिरी भुला दूंगा, तुम्हारे जैसे कई नेताओं की नेतागिरी भुलाई है।
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने कहा, हमने ने ही भजनलाल को सीएम बनाया! नही तो…., हाडोती से तो डकैत जीतते है?
बहस बढ़ी तो पुलिस पकड़ कर ले गई कांग्रेसी नेता को
इस दौरान थानेदार मुकेश और कांग्रेसी नेता कमलेश के बीच काफी तनातनी हुई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस कांग्रेसी नेता कमलेश को पड़कर पुलिस थाने ले गई। इसके विरोध में वहां के लोग भी पुलिस थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। बाद में लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस नेे कमलेश को छोड़ दिया। इधर, कांग्रेसी नेता कमलेश का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जबरन पुलिस थाने ले गई। जबकि वह हादसे में पीड़ित लोगों के परिवारों से मिलने आए थे।
दूदू थानेदार विवाद, जयपुर ग्रामीण पुलिस न्यूज, कांग्रेसी नेता कमलेश रोज, दूदू थाना वीडियो वायरल, थानेदार मुकेश कुमार बयान, कांग्रेस बनाम पुलिस जयपुर, कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, जयपुर वायरल वीडियो, Dudu police controversy, Congress leader Kamlesh Roz, Dudu viral video, Police detains Congress leader
यह भी पढ़ें : नरेश मीणा बोले, मैं तो मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, अब विधायक की जगह CM क्यों बनना चाहते?
नरेश मीणा बोले, या इतिहास रचेगा, या फिर चैप्टर ही बंद हो जाएगा, चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान
