इस SDM का जोरदार इलाज करवाऊंगा, किरोड़ी लाल अब किस SDM पर भड़क गए?

इस SDM का जोरदार इलाज करवाऊंगा, किरोड़ी लाल अब किस SDM पर भड़क गए?
Spread the love

कोटा : भजनलाल सरकार के फायर ब्रांड मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) अपने तीखे तेवरों के कारण हमेशा सियासत की सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच किरोड़ी लाल मीणा फिर से कोटा में अपने एक बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा इटावा के एसडीएम पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं इटावा के एसडीएम का इलाज भी कराऊंगा। ऐसे नहीं चल सकता। मैं सीएम से इसकी बात करूंगा। दरअसल, पीपल्दा में कांग्रेस विधायक चेतन पटेल (Chetan Patel) इटावा में फसल खराबे को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने गए थे, जहां एसडीएम ज्ञापन लेने के लिए बाहर नहीं आए, तो कांग्रेस के विधायक धरने पर बैठ गए। इस मामले को लेकर विधायक ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से इसकी शिकायत की थी।

यह भी पढें : मोरपाल को जीताना चाहती है BJP, लेकिन BJP विधायक रामसहाय वर्मा ने नरेश मीणा को चुनाव की शुभकामनाएं दी!

इस एसडीएम का इलाज करवाऊंगा, सीएम से करूंगा शिकायत

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके पास पीपल्दा से कांग्रेस विधायक चेतन पटेल का फोन आया। किरोड़ी लाल ने कहा कि मेरे को तो उनकी मदद नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि वह कांग्रेस का विधायक था, लेकिन मैंने इसलिए मदद की थी। वह किसानों के हक को लेकर लड़ रहा था। उन्होंने यहां तक कहा कि इसको लेकर मैंने सीएस को कह दिया कि ऐसा एसडीएम किस काम का, जो स्थिति को बिगाड़े। उन्होंने कहा इस एसडीएम का इलाज जरूरी है। मैं एसडीएम का इलाज करवाऊंगा और उसकी सीएम को भी शिकायत करुंगा। ऐसे नहीं चल सकता है।

यह भी पढें : अभद्रता की तो महिला ने दिखाया रोद्र रुप, फिर दे दना दन चप्पलों से शराबी को पीटा, देखिए Video

किसानों के मुद्दे को लेकर कोई पार्टी नहीं होती है

किरोड़ी लाल आगे बोलते हैं कि जनप्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि होता है, ना कांग्रेस का और बीजेपी का, लेकिन जहां बात किसानों के हितों की आए तो कोई पार्टी नहीं होती है। चेतन पटेल कांग्रेस का विधायक था, इसके बावजूद मैंने उसकी मदद की, क्योंकि वह किसानों के लिए लड़ रहा था। किरोड़ी ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि का सम्मान होना चाहिए। आज हमारा राज है, कल किसी और का आ जाए, इसलिए इस एसडीएम का इलाज होना जरूरी है।

यह भी पढें : पुष्कर का यह जीनियस दीपक, जो कभी स्कूल नहीं गया, फिर भी बोलता है एक दर्जन विदेशी भाषाएं,

किरोड़ी लाल मीणा बोले, अभी तो मैं जवान हूं

इस दौरान कोटा के हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा संबोधन के दौरान चुटकी लेते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि वह अभी 74 साल के जवान है। उन्होंने उदाहरण दिया कि कांग्रेस सरकार में गहलोत ने कहा था कि आमागढ़ में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सरकार ने सारी ताकत लगा दी थी, लेकिन जब अपने मान सम्मान पर चोट आई, तो वहां किले पर चढ़कर झंडा फहरा दिया, तब मेरी उम्र 69 वर्ष थी। आज 74 हो गई है। उन्होंने कहा कि मैंने इन पांच सालों में कई तरह के मुद्दे उठाए हैं।

किरोड़ी लाल मीणा, कोटा न्यूज, इटावा एसडीएम विवाद, राजस्थान राजनीति, भजनलाल सरकार, चेतन पटेल, किसान मुद्दा, राजस्थान मंत्री बयान, किरोड़ी लाल मीणा का बयान, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल, कोटा इटावा खबर

यह भी पढें : अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!