मैं एसडीएम हूं….फिर पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़, तो कर्मचारी ने भी SDM पर उठा दिया हाथ, जानिए क्यों

मैं एसडीएम हूं….फिर पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़, तो कर्मचारी ने भी SDM पर उठा दिया हाथ, जानिए क्यों
Spread the love

भीलवाड़ा : राजस्थान में फिर से एक थप्पड़ कांड और चर्चा में आ गया है। इस बार एक एसडीएम ने नाराज होकर सीएनजी पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए एक कर्मचारी ने भी एसडीएम को जवाब में थप्पड़ मार दिया। यह घटना भीलवाड़ा जिले में सामने आई है। दरअसल, एसडीएम छोटू लाल शर्मा प्रतापगढ़ में कार्यरत है, जो अपनी कार में सीएनजी गैस नहीं भरने से नाराज होकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर बरस पड़े और उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

एसडीएम

साइबर ठगी : न कोई काॅल, मैसेज, फिर भी खाते से हजारों रुपए गायब! जानिए कैसे?

दूसरी कार में सीएनजी गैस भरने से नाराज एसडीएम ने मारा थप्पड़

हैरान कर देने वाला यह मामला भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र का है, जहां जसवंतपुरा स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपनी कार में सीएनजी गैस भरवाने के लिए रुके। इस दौरान उनकी गाड़ी में सीएनजी गैस भरने की अपेक्षा कर्मचारी दूसरी कार में सीएनजी गैस भरने लगा, तो इससे एसडीएम नाराज हो गए और उन्होंने बाहर निकाल कर कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इसको देखकर एक कर्मचारी वहां पहुंचा और उसने भी पलटवार करते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद एसडीएम और कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। एसडीएम इस घटना से जमकर बिफर गए और उन्होंने पुलिस को बुलवा लिया।

SDM राजेश सुवालका से मांगी 3 करोड़ की फिरौती! कहा, नहीं तो मार दूंगा गोली, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने मामले में तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों को लिया हिरासत में

घटना से नाराज एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने रायला थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने तीन कर्मचारी दीपक माली, प्रभु कुमावत और राजा शर्मा को हिरासत में ले लिया। इधर, रायला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि कर्मचारियों को पता नहीं था कि वह एसडीएम है, इसलिए इस तरह की घटना सामने आई। बता दें कि एसडीएम छोटूलाल शर्मा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उनकेक खिलाफ विवादित बर्ताव को लेकर शिकायतें आ चुकी है।

भजनलाल सरकार में भाजपा महामंत्री को पुलिस ने पीटा! फिर जिलाध्यक्ष ने कर दिया बवाल

भीलवाड़ा थप्पड़ कांड, राजस्थान एसडीएम विवाद, एसडीएम छोटू लाल शर्मा, सीएनजी पेट्रोल पंप विवाद, भीलवाड़ा रायला थाना खबर, पेट्रोल पंप कर्मचारी झगड़ा, भीलवाड़ा वायरल वीडियो, राजस्थान लेटेस्ट न्यूज़, प्रतापगढ़ एसडीएम विवाद, राजस्थान थप्पड़ कांड 2025

दबंग बदमाशों का दुःसाहस, सरेआम पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, देखिए विडियो

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!