धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक छह ट्रक टकराए आपस में
धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए। इन हादसों में कुल 6 ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे दो ट्रकों के ड्राइवर फंस गए। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों ड्राइवरों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें : जैसलमेर में कार के सामने एक युवक पिस्टल तानकर हो गया खड़ा, फिर देखने वाले लोग जान बचाकर भागे

पहला हादसा उत्तर प्रदेश बॉर्डर स्थित बरैठा चौकी के पास पार्वती नदी के पुल पर हुआ। चौकी प्रभारी एएसआई बदन सिंह के अनुसार, गुरुवार तड़के आगरा से ग्वालियर की ओर जाने वाली लेन पर एक ट्रक ने पार्वती नदी के पास ढलान पर अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके परिणामस्वरूप, एक के बाद एक चार ट्रक आपस में भिड़ गए।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता मुकेश भींचर की खौफनाक वारदात, अपने भाई की गला काट हत्या कर दी, जानिए मामला
इस भिड़ंत में सबसे पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर अभिषेक यादव (23 वर्ष), पुत्र गंगाराम, निवासी सागर, मध्य प्रदेश, ट्रक में फंस गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला और आगरा जिले के सैंया अस्पताल भेजा। पहले हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही दूसरी घटना हुई। ग्वालियर से आगरा की ओर जाने वाली लेन पर एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे उसके पीछे आ रहा एक अन्य ट्रक उससे जा टकराया।
यह भी पढ़ें : भारी भरकम अजगर ने कर्मचारी को जकड़ लिया, फिर ले गया झाड़ियों में, देखिए Video
इस दूसरे हादसे में ट्रक ड्राइवर रमेश (45 वर्ष), पुत्र चेतराम, निवासी बरियापुर, थाना बांसी, जिला ललितपुर, उत्तर प्रदेश, ट्रक में फंस गया। एएसआई मोहनलाल मीणा की मदद से उसे तुरंत बाहर निकालकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
धौलपुर सड़क हादसा, यूपी बॉर्डर सड़क दुर्घटना, धौलपुर ट्रक एक्सीडेंट, पार्वती नदी पुल हादसा, राजस्थान ट्रक भिड़ंत, छह ट्रकों की टक्कर
