हीरालाल नागर को आया ऐसा गुस्सा! सीसी रोड़ को ही उखड़वा दिया जेसीबी से, जानिए क्यों?

हीरालाल नागर को आया ऐसा गुस्सा! सीसी रोड़ को ही उखड़वा दिया जेसीबी से, जानिए क्यों?
Spread the love

कोटा : राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Heera lal Nagar) लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस बीच एक सीसी सड़क के घटिया निर्माण कार्य को देखकर उनका गुस्सा सातवें में आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने मौके पर ही जेसीबी मंगवाकर घटिया सीसी रोड को तुड़वा दिया। दरअसल, इस सड़क में घटिया सामग्री उपयोग में लाई गई थी। इसकी शिकायत पर मंत्री हीरालाल नागर जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने यह कार्रवाई करवाई। इधर, मंत्री ने फिर से नया टेंडर निकाल, इसे वापस बनाने के आदेश दिए हैं। मंत्री हीरालाल नागर की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में ही लगा दी सब्जी मंडी! कलक्टर मेडम भी हुई हैरान

जेसीबी मशीन मंगाकर सीसी रोड को उखड़वा दिया

मंत्री हीरालाल नागर की यह बड़ी कार्रवाई डूंगरज्या गांव में देखने को मिली, जहां मंत्री अचानक शिकायत पर सीसी रोड के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच करने के लिए पहुंच गए, जहां देखा कि नई सड़क पर अभी से दरारें पड़ गई है। इस पर मंत्री ने अभियंता को बुलाकर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। साथ ही जेसीबी मशीन मंगवा कर उस सीसी रोड को तुड़वा दिया। इसके अलावा सीसी रोड को नए से टेंडर आमंत्रित कर वापस बनाने के निर्देश दिए।

हीरालाल नागर ने बच्चे को दिए मोबाइल नम्बर, ‘खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे’, देखिए Video

मंत्री ने कहा, पेमेंट रोकने से काम नहीं होगा, कार्रवाई भी करो

घटिया सीसी रोड देखकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर जमकर बिफर गए। उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही सीसी सड़क को जेसीबी से उखाड़वा दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ठेकेदार का पैसा रोकने से काम नहीं चलेगा, बल्कि आगे भी कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि किसी भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार किसी भी निरीक्षण में कोई कमी पाई गई, तो ठेकेदार के साथ विभागीय अधिकारियों की खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

राजू कलाकार की छुट्टी कर देगा यह बच्चा! क्यों तहलका मचा रहा है रोहित का वीडियो

एसीबी ने किया बड़ा धमका! 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ यूं दबोचा जाल में

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!