हेडमास्टर बन गया हैवान, बच्चे को बेहोश होने के बाद भी लातों से पीटा, जानिए क्यों

हेडमास्टर बन गया हैवान, बच्चे को बेहोश होने के बाद भी लातों से पीटा, जानिए क्यों
Spread the love

सीकर : राजस्थान के सीकर में एक प्राइवेट स्कूल का हेड मास्टर छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के लिए हैवान बन गया, जिसे सुनकर आपका दिल भी कांप जाएगा। इस दौरान उसने छात्र को बेहोश हो जाने के बाद भी घसीट घसीट कर लातों घुसों से पीटा। पीड़ित छात्र का महज इतना गुनाह था कि उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उसने क्लास रूम में ही उल्टी कर दी। यह देखकर हेड मास्टर बुरी तरह बिफर गया और बच्चे को इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। बाद में जब पीड़ित परिवार के शिकायत करने पहुंचे, तो उल्टा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम को नहीं पहचाना कर्मचारी ने, तो प्रेमचंद बैरवा भी रह गए दंग

छात्र ने उल्टी की, तो हेड मास्टर ने बेेरहमी से पिटा

हैरान कर देने वाला यह मामला सीकर जिले के दादिया रामपुरा गांव का है, जहां एक प्राइवेट स्कूल में यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। इस दौरान 25 सितम्बर को छठी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिससे उसने क्लास रूम में उल्टी कर दी। इसके बाद स्कूल का हेड मास्टर बुरी तरह बिफर गया और उसने बच्चे के साथ जमकर मारपीट की। उसने बच्चे को घसीट घसीट कर लातांे घुसों से इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। आरोप है कि इसके बाद भी हेडमास्टर बच्चे को पीटता रहा।

यह भी पढ़े : टोंक में अब यह क्या? भाई के खून का बना प्यासा, हथियार से कान काटा

शिकायत करने परिजनों से भी अभद्रता की

इधर, बच्चों के परिजनों को इस मामले की सूचना लगी, तो सभी आक्रोशित होकर स्कूल पहुंच गए, जहां उन्होंने हेड मास्टर के सामने आपत्ति जताई, तो उल्टा हेड मास्टर ने परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि हेड मास्टर ने परिवार की महिलाओं के साथ भी गाली-गलौज की। इस घटना से आक्रोशित हुए परिजनों ने रींगस पुलिस थाने में आरोपी हेड मास्टर बलबीर महला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : सेल्फी का शौकिन यह शरारती बंदर, विदेशी कपल के साथ दिए कई पोज

पुलिस के बाल नोंचे और जड़ी थप्पड़े, महिलाओं ने क्यों कर दिया बुरा हाल

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!