हनुमान बेनीवाल ने कहा, हमने ने ही भजनलाल को सीएम बनाया! नही तो…., हाडोती से तो डकैत जीतते है?

Spread the loveअंता/जयपुर : राजस्थान में अंता विधानसभा (Anta Vidhan Sabha) उपचुनाव को लेकर जमकर सियासी रण छिड़ा हुआ है। आरएलपी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hauman Beniwal) ने अंता विधानसभा के मांगरोल में नरेश मीणा (Naresh Meena) के पक्ष में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस सभा में हनुमान बेनीवाल सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को लेकर जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी वजह से भजनलाल शर्मा राजस्थान के सीएम बने हैं, अगर उनका योगदान नहीं होता तो शायद भजनलाल सीएम की … Continue reading हनुमान बेनीवाल ने कहा, हमने ने ही भजनलाल को सीएम बनाया! नही तो…., हाडोती से तो डकैत जीतते है?