हनुमान बेनीवाल बोले, मंत्री जोगाराम के तो लोग जूते मारेंगे, देखिए वीडियो

हनुमान बेनीवाल बोले, मंत्री जोगाराम के तो लोग जूते मारेंगे, देखिए वीडियो
Spread the love

जयपुर : आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल अपने विवादित बयानों के कारण सदा चर्चा में रहते है। उन्होंने हाल ही में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने को लेकर कानून मंत्री जोगाराम पटेल के बयान पर तीखा हमला किया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि देखना लोग जोगाराम पटेल के जूते मारेंगे, थोड़े दिनों में उसके कपड़े फाड़ने की खबर भी आएगी। उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान यह भी दावा किया कि यदि अभी चुनाव हुए, तो वह 10,000 वोट भी नहीं ला पाएंगे।

जोगाराम के तो लोग जूते मारेंगे, देखना सुनने को मिलेगी यह खबर

बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा को हाई कोर्ट ने बीते दिनों रद्द करने के आदेश दिए। इस आदेश के बाद कानून मंत्री जोगराम के बयान से प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कानून मंत्री के बयान पर बेनीवाल ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जोगाराम की तो पोती भी नकल करते हुए पकड़ी गई थी, देखना कुछ दिनों में जोगाराम पटेल के लोग जूते मारेंगे, लोग तैयार बैठे हैं। थोड़े दिनों में खबरें आएगी कि जोगाराम के कपड़े फाड़ दिए हैं। उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि आज की तारीख में अगर चुनाव हो, तो उन्हें 10000 वोट भी नहीं मिलेंगे।

राजस्थान की जनता जोगाराम जैसे चेहरों को नहीं देखना चाहती

बेनीवाल ने आगे निशाना साधतेे हुए कहा कि जोगाराम पटेल जैसे बीजेपी के चेहरों को राजस्थान की जनता नहीं देखना चाहती है। आने वाले समय में सुनने को मिलेगा कि जोगाराम के जूते मार दिए, जोगाराम के कपड़े फाड़ दिए गए, जोगाराम भाग गए। बता दें कि इससे पहले भी एक बयान में बेनीवाल ने जोगाराम पटेल को ‘नाजोगाराम‘ कहा था। बता दें कि एसआई भर्ती रद्द के हाई कोर्ट के आदेश के बाद जोगाराम पटेल ने एक बयान दिया था। इसी बयान के पलटवार में बेनीवाल ने उन पर यह तीखा हमला बोला।

जोगाराम पटेल ने हाई कोर्ट के फैसले को लेकर यह दिया था बयान

बता दें किएसआई भर्ती-2021 को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जोधपुर में में कहा कि कोर्ट ने एसआई भर्ती को रद्द नहीं किया है। कोर्ट ने अपना ऑब्जर्वेशन सरकार को भेजा है। इसकी जांच कर आरपीएससी को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि कई जो प्रभावित याचिकाकर्ता है, जिनका चयन हुआ था। वह अपना पक्ष डिवीजन बेंच में अपील करें। इसमें विधि-विभाग की ओर से परीक्षण हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने ये भी संकेत दिया कि जो 1051 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में इनको भी समाहित किया जाए। इस विषय को भी मेंशन किया जा रहा है।

बयान का वीडियो X पर देखिए👇

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!