Hanuman Beniwal : सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को दे दी यह बड़ी चुनौती, ‘ठेका मंत्री’ कहकर सरकार के इस मंत्री पर जमकर बरसे

Hanuman Beniwal : सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को दे दी यह बड़ी चुनौती, ‘ठेका मंत्री’ कहकर सरकार के इस मंत्री पर जमकर बरसे
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में भजनलाल सरकार की नाक में दम करने वाले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार हमलावर बने हुए हैं। बीते दिनों उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ। इधर, बेनीवाल को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को घेरने का साॅलिड मौका मिल गया है। इसको लेकर बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री के 217418 रुपए का बिल बकाया होने का दावा किया। साथ ही घेरते हुए पूछ लिया ‘क्या अब सरकार इतना बिल होने के बाद ऊर्जा मंत्री का कनेक्शन काटेगी‘? यहीं नहीं बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री को ‘ठेका मंत्री‘ कहकर कई गंभीर आरोप भी लगाए। इधर, बेनीवाल के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

लाखों का बिल बकाया हैं, अब उनका कनेक्शन काट के दिखाओ

बता दें कि बीते 2 जुलाई को नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। उन पर करीब 11 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया चल रहा था। इधर, बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के बकाया बिजली बिलों को लेकर उनको जमकर घेरा है। बेनीवाल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के 217428 रुपए का बिल बाकी है, इस बिल की प्रति बेनीवाल ने मीडिया को भी दिखाई। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री के ज्योति नगर स्थित विधायकों के फ्लैट में बी-2 में 401 और 402 नंबर में दो फ्लैट ले रखे हैं। अस्पताल रोड पर भी उन्हंे चार नंबर बंगला मिला हुआ हैं। जिसमें वह दो करोड रुपए का काम करवा रहे हैं। क्या सरकार अब उनके बकाया बिजली बिलों को लेकर कनेक्शन काटेगी?

ऊर्जा मंत्री को ठेका मंत्री का कहकर, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

अपने तीखे बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने यहां तक कि उन्हें ठेका मंत्री कह दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बड़ा कमीशन ऊर्जा मंत्री और अन्य लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊर्जा मंत्री ने दो फ्लैट का बकाया बिल सरकारी खाते से जमा करवाए है, लेकिन जब चार नंबर के सरकारी बंगले का बिल भी उन्होंने सरकारी खजाने से करवाना चाहा, तो कोषागार ने इससे इनकार कर दिया है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!